Credit Cards

Airtel का हिट प्लान! सिर्फ 155 रुपये में करें अनलिमिटेड बातें, कभी नहीं कटेगा मोबाइल, Data और SMS भी फ्री

Airtel Rupees 155 plan: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने प्रीपेड यूजर्स के लिए अपने मिनिमम मंथली रिचार्ज प्लान को देश कई सर्किलों में महंगा कर दिया है। इन सर्किल के एयरटेल यूजर्स को अब हर महीने कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज कराना होगा

अपडेटेड Apr 14, 2023 पर 5:52 PM
Story continues below Advertisement
एयरटेल अब 155 रुपये के प्लान में ग्राहकों को बेहतर सर्विस दे रहा है।

Airtel Rupees 155 plan: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने प्रीपेड यूजर्स के लिए अपने मिनिमम मंथली रिचार्ज प्लान को देश कई सर्किलों में महंगा कर दिया है। इन सर्किल के एयरटेल यूजर्स को अब हर महीने कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। जबकि, अभी तक कंपनी का मिनिमम प्लान 99 रुपये में था। अब कुछ सर्किलों में ग्राहकों को न्यूनतम 155 रुपये का रिचार्ज कराना ही होगा। 99 रुपये के प्लान में यूजर्स को सीमित टॉक-टाइम मिलता था लेकिन 155 रुपये में कुछ फायदे एड किये गए हैं।

एयरटेल का 155 रुपये का प्लान

एयरटेल अब 155 रुपये के प्लान में ग्राहकों को बेहतर सर्विस दे रहा है। एयरटेल 155 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 मैसेज और 1GB इंटरनेट डेटा मिलता है। अब ये प्लान एयरटेल का एंट्री लेवल प्लान है। यानी, अब ग्राहकों को कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज कराना ही होगा। इसके अलावा Airtel के 155 रुपये वाले प्लान में Wynk Music और हेलोट्यून्स का लाभ भी मिलता है।


एयरटेल के 99 रुपये के प्लान में मिलते थे ये बेनेफिट

एयरटेल के 99 रुपये के प्लान में 200MB डेटा और 28 दिनों के लिए 2.5 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल मिलती थी। हर एक कॉल पर आपका बैलेंस कम होता जाएगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी। एयरटेल ने पिछले साल नवंबर से इस प्लान को खत्म करना शुरू किया था। नवंबर में एयरटेल ने 99 रुपये वाले प्लान को ओडिशा और हरियाणा सर्किल में बंद किया था।

एयरटेल ने महंगा किया एंट्री लेवल प्लान

एयरटेल ने कुल 22 में से 17 सर्किल्स में अपना 99 रुपये वाला अपना बेस प्लान हटा दिया है। अब ग्राहकों को एंट्री लेवल या बेसिक प्लान के लिए 155 रुपये देने होंगे। कंपनी ने अभी कोलकाता, गुजरात और मध्य प्रदेश में इस प्लान को नहीं हटाया है। Airtel ने महाराष्ट्र और केरल सर्किल में 99 रुपये के प्लान को हटा दिया है।

खास नहीं रही TCS-Infosys की मार्च तिमाही, निवेश के लिए अब ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।