Credit Cards

खास नहीं रही TCS-Infosys की मार्च तिमाही, निवेश के लिए अब ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

मार्च तिमाही में Infosys का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.8 फीसदी उछलकर 6128 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 16 फीसदी चढ़कर 37,441 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं TCS की बात करें तो इसे मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 16.9 फीसदी अधिक 59,162 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू और सालाना आधार पर 14.8 फीसदी अधिक 11,392 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

अपडेटेड Apr 14, 2023 पर 5:05 PM
Story continues below Advertisement
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस (Infosys) के लिए मार्च 2023 तिमाही कुछ खास नहीं रही। हालांकि अभी भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है क्योंकि दोनों कंपनियों के मैनेजमेंट ने अमेरिका और यूरोप में मैक्रो लेवल पर अनिश्चितता के चलते मांग सुस्त होने की चेतावनी दी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस (Infosys) के लिए मार्च 2023 तिमाही कुछ खास नहीं रही। हालांकि अभी भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है क्योंकि दोनों कंपनियों के मैनेजमेंट ने अमेरिका और यूरोप में मैक्रो लेवल पर अनिश्चितता के चलते मांग सुस्त होने की चेतावनी दी है। अगर निवेश की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इंफोसिस की 1389 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की रेटिंग बरकरार रखी है। वहीं विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसकी रेटिंग को खरीदारी से घटाकर नेचुरल कर दिया और टारगेट प्राइस भी कम कर 1660 रुपये से 1290 रुपये कर दिया है। वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने टीसीएस की ऐड रेटिंग 3610 रुपये के टारगेट प्राइस पर बरकरार रखी है तो केआरचोकसे ने इसमें निवेश के लिए 3817 रुपये का टारगेट दिया है।

    कैसी रही Infosys और TCS के लिए मार्च तिमाही

    गुरुवार को इंफोसिस ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसके मुताबिक कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.8 फीसदी उछलकर 6128 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 16 फीसदी चढ़कर 37,441 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसका प्रॉफिट 4.4 फीसदी और रेवेन्यू 2.3 फीसदी कम हो गया। एनालिस्ट्स का अनुमान था कि इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 1.4 फीसदी से बढ़ेगा जबकि प्रॉफिट सालाना आधार पर 16.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 0.6 फीसदी बढ़ जाएगा।

    Infosys Q4 results: कंपनी का रेवेन्यू 16% बढ़कर 37,441 करोड़ रुपए रहा, प्रॉफिट 8% बढ़ा


    टीसीएस की बात करें तो इसे मार्च तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.9 फीसदी और तिमाही आधार पर 1.4 फीसदी अधिक होकर 59,162 करोड़ रुपये रहा। वहीं प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.8 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी उछलकर 11,392 करोड़ रुपये रहा। इसके विपरीत एनालिस्ट्स का अनुमान था कि इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.1 फीसदी की दर से बढ़ेगा जबकि मुनाफा सालाना आधार पर 16 फीसदी और तिमाही आधार पर 6.2 फीसदी की दर से बढ़ेगा।

    TCS Q4 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.8% बढ़कर 11,436 करोड़ रुपए रहा, ₹24 डिविडेंड का ऐलान

    अब आगे कैसा है रुझान

    आईटी सेक्टर के लिए मार्च तिमाही के कमजोर होने की पहले ही आशंकाएं थीं लेकिन बैंकों के डूबने के चलते स्थिति और गंभीर हुई। यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब मंदी की भी आशंका बनी हुई है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के सुमित जैन के मुताबिक नियर टर्म में काफी चुनौतियां हैं और इस बात की 30-35 फीसदी आशंका है कि अमेरिका में मंदी आएगी। ब्रोकिंग फर्म निर्मल बंग के रिसर्च हेड गिरीश पई के मुताबिक आने वाली तिमाहियों और करीब-करीब इस पूरे वित्त वर्ष ग्रोथ सुस्त बनी रह सकती है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।