नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI से जुड़ी एक नई सुविधा शुरू की है। अब UPI के जरिए भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं। दरअसल, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि RBI की 'कार्डलेस' यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल के पैसा निकालने की सुविधा लाने की योजना है। यानी इस योजना से UPI का इस्तेमाल कर सभी बैंकों और उनके एटीएम से पैसा निकाल पाएंगे। उन्हें पैसा निकालने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी।
इस नई सुविधा को इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) नाम दिया गया है। इस योजना में यूजर्स के पास सिर्फ मोबाइल होना चाहिए। RBI ने सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने ATM में ICCW की सुविधा शुरू कर दें। जिससे कार्ड से होने वाले फ्रॉड से बचा जा सके।
बहुत से यूजर्स के मन में एक प्रश्न उठ रहा है कि क्या अगर UPI के जरिए ATM से पैसे निकालतें हैं तो अलग से चार्ज देना होगा? इस मामले में RBI ने साफ तौर पर कहा है कि कोई भी बैंक अपने ग्राहकों से अलग से कोई चार्ज नहीं वसूल सकते हैं। कार्डलेस सुविधा ठीक वैसे ही होगी, जैसे ATM, डेबिट कार्ड से पैसे निकालते हैं। बता दें कि ICCW के तहत मशीन में ATM लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्क्रीन पर QR कोड दिखाई देगा। जिससे पैसे निकाले जा सकेंगे। ऐसे में कार्ड स्कीमिंग जैसे तमाम खतरों से बचा जा सकेगा।
जानिए कैसे निकालें UPI के जरिए कैश
ग्राहकों को ATM पर पहले रिक्वेस्ट जनरेट करना होगा। इसके बाद ATM क्यूआर कोड जेनरेट होगा। ग्राहक यूपीआई ऐप का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। फिर रिक्वेस्ट को अप्रूव करना होगा। इसके बाद ATM कैश निकाल देगा।