Bank Holidays August 2022: आठ दिन बाद अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा। अगस्त के महीने में त्योहारों और छुट्टियों के कारण 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अगस्त में जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, 15 अगस्त, गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार और दिवस के कारण छुट्टियां ज्यादा है। अगस्त में 15 अगस्त के समय एक लॉन्ग वीकेंड भी आएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है जिसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है। इस कैलेंडर में उन बैंकों के बारे में बताया गया है जिनमें बैंक ब्रांच राज्यों में विशेष तिथियों पर बंद रहेंगे। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट..