बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB) ने शुक्रवार 27 अक्टूबर को एक खास सेविंग्स अकाउंट- bob Lite Savings Account (बीओबी लाइट सेविंग्स अकाउंट) लॉन्च किया। इस अकाउंट की खास बात है कि यह लाइफटाइम जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट है। बैंक ने इसे फेस्टिव सीजन 'बीओबी के संग त्योहार की उमंग' के तहत पेश किया है। इस अकाउंट में न्यूनतम बैलैंस बनाए रखने की बाध्यता नहीं है। इस खाते में ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक कुछ और खासियतें जोड़ी गई हैं। इसके तहत तिमाही आधार पर मामूली बैलेंस मेंटेन कर लाइफटाइम के लिए फ्री में रूपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड (RuPay Platinum Debit Card) हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ अकाउंटहोल्डर्स लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड भी हासिल कर सकते हैं।