Get App

Bank of Baroda ने लाया खास अकाउंट, मिनिमिम बैलेंस मेंटेन करने की झंझट खत्म

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB) ने शुक्रवार 27 अक्टूबर को एक खास सेविंग्स अकाउंट- bob Lite Savings Account (बीओबी लाइट सेविंग्स अकाउंट) लॉन्च किया। इस अकाउंट की खास बात है कि यह लाइफटाइम जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट है। बैंक ने इसे फेस्टिव सीजन 'बीओबी के संग त्योहार की उमंग' के तहत पेश किया है। इस अकाउंट में न्यूनतम बैलैंस बनाए रखने की बाध्यता नहीं है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2023 पर 4:44 PM
Bank of Baroda ने लाया खास अकाउंट, मिनिमिम बैलेंस मेंटेन करने की झंझट खत्म
bob Lite Savings Account जीरो बैलेंस अकाउंट है। इसे 10 साल से अधिक उम्र का कोई भी शख्स खुलवा सकता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB) ने शुक्रवार 27 अक्टूबर को एक खास सेविंग्स अकाउंट- bob Lite Savings Account (बीओबी लाइट सेविंग्स अकाउंट) लॉन्च किया। इस अकाउंट की खास बात है कि यह लाइफटाइम जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट है। बैंक ने इसे फेस्टिव सीजन 'बीओबी के संग त्योहार की उमंग' के तहत पेश किया है। इस अकाउंट में न्यूनतम बैलैंस बनाए रखने की बाध्यता नहीं है। इस खाते में ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक कुछ और खासियतें जोड़ी गई हैं। इसके तहत तिमाही आधार पर मामूली बैलेंस मेंटेन कर लाइफटाइम के लिए फ्री में रूपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड (RuPay Platinum Debit Card) हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ अकाउंटहोल्डर्स लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड भी हासिल कर सकते हैं।

bob Lite Savings Account की खास बातें

यह जीरो बैलेंस अकाउंट है। इसे 10 साल से अधिक उम्र का कोई भी शख्स खुलवा सकता है। हालांकि 10-14 वर्ष के अकाउंटहोल्डर्स के एकल खाते के मामले में किसी भी दिन खाते में अधिकतम बकाया शेष 10 हजार रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड की बात करें तो मेट्रो शहरों में 3000 रुपये, अर्द्ध-शहरी इलाकों में 2 हजार रुपये और ग्रामीण इलाकों में 1 हजार रुपये का तिमाही बैलेंस शीट बनाए रखने की जरूरत पड़ेगी। अगर यह बैंलेस मेंटेन नहीं हो पाता है तो सालाना जुर्माना देना होगा। एक वित्त वर्ष में चेक के 30 पन्ने फ्री मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें