Bank of Baroda: भारत का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda -BOB) ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीमियम डेबिट कार्ड लॉन्च किए हैं। इनमें एक कार्ड BoB World Opulence है। यह मेटल एडिशन (Metal Edition) सुपर प्रीमियम वीजा इनफाइनाइट डेबिट कार्ड (super-premium Visa Infinite Debit Card) है। वहीं बैंक का दूसरा प्रीमियम डेबिट कार्ड BoB World Sapphire है। ये एक वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड (Visa Signature Debit Card) है। बैंक ने एक बयान में कहा है कि दोनों नए प्रीमियम डेबिट कार्ड बैंक के हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (High Networth Individual -HNI) वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
ये दोनों डेबिट कार्ड काफी अच्छे हैं। इन कार्ड्स पर पॉवरफुल रिवार्ड्स मुहैया कराए जाएंगे। इनमें से दूसरे वेरिएंट के डेबिट कार्ड BoB World Sapphire के दो सब वैरिएंट में मिलेंगे। बैंक ने BoB World Sapphire प्रीमियम कार्ड पर मेल (Male) और फीमेल (Female) यूजर्स के लिए अलग-अलग ऑफर दिए हैं। बैंक ने जेंडर के आधार पर इस कार्ड पर खास ऑफर दिए हैं। बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जॉयदीप दत्ता रॉय (Joydeep Dutta Roy) ने कहा कि जैसे-जैसे हमारे ग्राहकों की जरुरतें, प्राथमिकताएं और आकांक्षाएं बढ़ती जाती हैं। वैसे-वैसे बैंक भी अपने ऑफर्स में बदलाव लाते हैं। उन्होंने कहा कि दो नए प्रीमियम डेबिट कार्ड लॉन्च करने पर हमें बेहद खुशी हो रही है।
जानिए कौन कर सकते हैं अप्लाई
बैंक ऑफ बड़ौदा के मौजूदा ग्राहक किसी भी ब्रांच में जाकर प्रीमियम डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बैंक के BOB World मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए इन प्रीमियम डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है। वहीं नए ग्राहक किसी भी ब्रांच में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके बाद दोनों में से किसी एक प्रीमियम डेबिट कार्ड का चयन कर उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मेटल एडिशन डेबिट कार्ड के फायदे
कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट पिकअप और ड्रॉप सर्विस मुहैया कराई जाएगी। अनलिमिटेड इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज विजिट कर सकते हैं। अनलिमिटेड डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (Airport Lounge Access) का फायदा मिलेगा। एक साल के लिए कॉम्प्लिमेंटरी क्लब Marriott मेंबरशिप मिलेगी। हेल्थ और वेलनेस से जुड़ी कंपनियों में चुनिंदा ब्रॉन्ड पर डिस्काउंट या वाउचर या मेंबरशिप का फायदा मिलेगा।
BoB World Sapphire डेबिट कार्ड में मिलेंगे ये फायदे
कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट पिकअप और ड्रॉप सर्विस मिलेगी। अनलिमिटेड डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का फायदा मिलेगा। Satya Paul, Truefitt & Hill, Brooks Brothers और House of Masaba जैसे तमाम दिग्गज ब्रॉन्ड से ऑफर मिलेगा।
मेल यूजर्स के लिए खास ऑफर
Rare Rabbit, Raymond और Arvind Fashions जैसे तमाम ब्रॉन्ड पर ऑफर मिलेगा। इनमें US Polo Association, Tommy Hilfiger, Calvin Klein, Aeropostale, Arrow जैसे तमाम प्रीमियम ब्रॉन्ड शामिल किए गए हैं।