Bank Holiday in July 2023: जून का महीना खत्म होने में अब केवल 10 दिन का ही वक्त बाकी रह गया है। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई 2023 में पड़ने वाली बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) की लिस्ट को जारी कर दिया है। जुलाई 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को लेकर बैंक करीब 15 दिन तक बंद रहेंगे। यह बैंक हॉलिडे अलग अलग जोन में अलग अलग दिन पर रहेगा। आइये डाल लेते हैं जुलाई 2023 में पड़ने वाली बैंकिंग छुट्टियों पर एक नजर।
जुलाई में इन-इन दिनों पर बैंक रहेंगे बंद
जुलाई में सबसे पहला बैंक हॉलिडे 2 जुलाई रविवार के दिन पड़ेगा। इस दिन पूरे देश भर के बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद अगला बैंक हॉलिडे 5 जुलाई गुरू हरगोबिंद जी की जयंती पर पड़ेगी। इस दिन जम्मू और श्रीनगर जोन के बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद अलगा अवकाश MHIP दिवस के अवसर पर मिजोरम जोन के बैंक बंद रहेंगे। 8 जुलाई को दूसरे शनिवार के दिन पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। 9 जुलाई को रविवार की वजह से देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
इन मौकों पर भी बैंक रहेंगे बंद
11 जुलाई को केर पूजा के मौके पर त्रिपुरा जोन के बंद रहेंगे। 13 जुलाई को भानु जयंती के मौके पर सिक्किम जोन के बैंक बंद रहेंगे। 16 जुलाई को रविवार के मौके पर पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। 17 जुलाई को यू तिरोट सिंग डे के मौके पर मेघालय के बैंक बंद रहेंगे। 21 जुलाई को द्रुक्पा त्शे-ज़ी के मौके पर गंगटोक जोन के बैंक बंद रहेंगे। 22 जुलाई को जुलाई को चौथे शनिवार की वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। 23 जुलाई को रविवार के दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। 29 जुलाई को मुहर्रम की वजह से देश भर के बैंकों में अवकाश रहेगा। 30 जुलाई को रविवार के दिन बैंक बंद रहेंगे। 31 जुलाई को शहादत दिवस के दिन हरियाणा और पंजाब में बैंक बंद रहेंगे।