Credit Cards

Soap Bar Benefits: साबुन की टिकिया से कार हो जाएगी चकाचक, नहीं जाना पड़ेगा गैरेज

Soap Bar Benefits: कार से जुड़े कई ऐसे हैक्स और ट्रिक हैं। जिन्हें आमतौर पर कई साल से चला रहे ड्राइवर भी नहीं जानते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही एक जबरदस्त ट्रिक के बारे में बता रहे हैं। जिससे सिर्फ साबुन की टिकिया साथ में रखने से कई तरह की समस्याएं खत्म हो जाएंगी

अपडेटेड Sep 27, 2023 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement
Soap Bar Benefits: कार में साबुन की टिकिया रखने से कई तरह की समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

Soap Bar Benefits: गाड़ी अगर साफ सुथरी हो तो देखने वाले के साथ साथ उसे चलाने वाले को भी मजा आ जाता है। आखिर सफाई किसे पसंद नहीं होती है। हालांकि, हमेशा अपनी गाड़ी को साफ रखना एक मेहनत भरा और खर्चीला काम है। वहीं गाड़ी में कभी कुछ ऐसी परेशानी आ जाती है। जिससे मिस्त्री के पास ले जाना प़ड़ता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक दे रहे हैं। जिससे कार की थोड़ी बहुत समस्याओं का आप खुद ही ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी कार में हमेशा एक साबुन की टिकिया रखनी है। यह साबुन की टिकिया आपके लिए बेहद कारगर साबित होगी।

यकीन मानिए यह साबुन की टिकिया आपका खर्च काफी कम कर सकती है। जहां 100 रुपये खर्च होना है। वहां इस साबुन की टिकिया से 10 रुपये भी नहीं खर्च होंगे और आप कार की समस्या को घर बैठे ही सुलझा लेंगे। आइये जानते हैं एक छोटी सी साबुन की टिकिया कितनी मदद कर सकती हैं।

कार के दरवाजे से आ रही है आवाज


अगर आपके कार के दरवाजों को खोलते और बंद करते समय आवाज आ रही है तो इसे रिपेयर कराने के लिए आपको गैरेज (Garage) जाना पड़ सकता है। लेकिन साबुन की टिकिया से आप इसे घर बैठे दुरुस्त कर सकते हैं। दरअसल, कार के दरवाजे बोल्ट्स यानी जहां से यह मुड़ता है। वहां साबुन को घिस दें। नट बोल्ट में साबुन घिस देने से आवाज आनी बंद हो जाएगी।

डोर के रबर स्ट्रिप की आवाज हो जाएगी बंद

दरवाजे के बार-बार खुलने और बंद होने से उसमें दी गई रबर की स्ट्रिप घिस जाती है। जिसके बाद उससे आवाज आने लगती है। इसे बंद करने के लिए आप रबर स्ट्रिप पर सूखा साबुन घिस सकते हैं। इससे कुछ दिन तक आवाज आना बंद हो जाएगी।

AC Servicing Tips: क्या आपने AC को बंद करने की कर ली तैयारी? मोटे खर्च से बचने के लिए फटाफट करें ये काम

साइड मिरर से बार-बार नहीं पोंछना पड़ेगा पानी

बारिश के कारण साइड मिरर पर पानी जमा होने से पीछे देख पाना काफी मुश्किल हो जाता है। लिहाजा इसे बार-बार इसे पोंछते रहना पड़ता है। ऐसे में आप इस पर साबुन की टिकिया को रगड़ दें। इससे इस पर पानी नहीं ठहरेगा।

विंडशील्ड में रहेगी चमक

कार चलाते समय विंडशील्ड हमेशा साफ रहनी चाहिए। ताकि आगे का रास्ता साफ दिखाई दे। लेकिन कई बार यह इतना गंदा हो जाता है कि वाइपर से भी साफ नहीं होता। लिहाजा एक्सपर्ट की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन अगर आप पैसा बचाना चाहते हैं तो साबुन की टिकिया को विंडशील्ड पर घिसकर न्यूज पेपर से क्लीन कर सकते हैं। जरूरत के अनुसार पानी भी यूज करें। बस ध्यान रखें कि साबुन को हल्के हाथों से घिसें वरना विंडशील्ड पर स्क्रैच आ सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।