BSNL का यह है सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 16 रुपये में मिलते हैं ढेर सारे फायदे

BSNL 30 दिन की वैलिडिटी वाले कई शानदार प्लान ऑफर कर रहा है। इसमें सिर्फ 16 रुपये मे हर दिन 2 GB डेटा और फ्री कॉलिंग समेत ढेर सारे फायदे हैं

अपडेटेड Apr 05, 2022 पर 3:20 PM
Story continues below Advertisement
BSNL ने यूजर्स को दिया शानदार तोहफा

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited – BSNL) ने अपने ग्राहकों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। BSNL का यह तोहफा अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए सिरदर्द बन सकता है। यह सरकारी टेलिकॉम कंपनी प्रीपेड प्लान्स के मामलों में दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। हाल में कई कंपनियों ने 30 दिन तक चलने वाले अपने कई प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इस कैटेगरी में भी BSNL ने भी शानदार ऑफर दिया है।

BSNL के पोर्टफोलियो में 30 दिन तक चलने वाले कई प्लान मौजूद हैं और इनमें सबसे सस्ता प्लान 16 रुपये का है। यूजर्स 16 रुपये का रिचार्ज कराकर अपने मोबाइल को 30 दिन तक एक्टिव रख सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के लिए प्रति मिनट 20 पैसे देने होंगे। यह प्लान बेहद कम कीमत में है। यही वजह है कि कंपनी इसमें फ्री SMS और किसी भी तरह का डेटा बेनिफिट नहीं मुहैया कराती है। ऐसे में अगर आप अपने BSNL सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं तो यह वॉयस वाउचर एक अच्छा दांव हो सकता है। इसके अलावा BSNL के पास 30 दिन तक चलने वाले अपने बाकी प्लान्स में 90 GB तक डेटा के साथ कई शानदार बेनिफिट भी ऑफर कर रही है।

BSNL के सामने इन कंपनियों के प्लान हुए फेल! सिर्फ 7 रुपये में हर दिन 5GB डेटा और ढेर सारे फायदे


147 रुपये वाला प्लान

30 दिन की वैलिडिटी के लिए 147 रुपये के प्लान का चयन कर सकते हैं। प्लान में कंपनी देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मुहैया करा रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 10 GB डेटा भी मिलता है। इस प्लान में कोई एसएमएस बेनिफिट शामिल नहीं है।

247 रुपये वाला प्लान

247 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिन की है। इसमें कुल 50GB इंटरनेट दिया जाता है। ऐसे में इंटरनेट के शौकीन लोगों को यह प्लान शायद रास न आए। हर दिन 100 फ्री SMS देने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।