आजकल के इस अर्थयुग में हर कोई मोटी कमाई करना चाहता है। कोई नौकरी के जरिए तो कई बिजनेस के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं। लेकिन खेती के जरिए बहुत कम लोग मोटी कमाई कर पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा आइडिया दे रहे हैं। जिसमें आप खेती के जरिए बंपर कमाई कर सकते हैं। इसके लिए सरकार से सब्सिडी भी मिल रही है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को पॉलीहाउस में खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए सरकार किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी मुहैया करा रही है। पॉलीहाउस में फसलें लगाकर किसान 4 गुना तक आमदनी हासिल कर सकते हैं।