आज कल पढ़े लिखे लोग भी लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर खेती की ओर रूख कर रहे हैं और लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। खेती करने के लिए नकदी फसलें कुछ ऐसी हैं, जिन्हें बेहतर तरीके से करने पर लाखों रुपये की कमाई आसानी से हो जाती है। यानी नकदी फसलें मोटी कमाई का अच्छा जरिया बन सकती हैं। आज हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं। जिसकी गांव से लेकर शहरों तक भारी डिमांड है। इन दिनों सहजन की खेती (Sahjan farming) का चलन तेजी से बढ़ा है। इसकी खेती के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं।