Get App

Business Idea: साल भर इस प्रोडक्ट की रहती है बंपर डिमांड, जल्द बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे करें शुरू

Business Idea: सिर्फ नौकरी से ही पैसा नहीं कमाया जा सकता है। खेती के जरिए भी लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं। अदरक की खेती से किसान हर साल मोटी कमाई कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2022 पर 8:21 AM
Business Idea: साल भर इस प्रोडक्ट की रहती है बंपर डिमांड, जल्द बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे करें शुरू
अदरक की खेती से सालाना बंपर कमाई कर सकते हैं।

Business Idea: अगर आप खेती के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस बता रहे हैं, जहां आप हर साल लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी हमेशा डिमांड बनी रहती है। आज कई पढ़े लिखे लोग खेती किसानी की ओर मुड़ कर लाखों रूपये आराम से कमा रहे हैं। खेती से जुड़े कारोबार के लिए सरकार सहायता भी कर रही है। आज हम आपको अदरक की खेती (Ginger Farming) करने का आइडिया दे रहे हैं।

जिसका इस्तेमाल चाय से लेकर सब्जी, अचार तक में इस्तेमाल होता है। सालभर अच्‍छी मांग के बने रहने के साथ ही शानदार कीमत भी मिल है। इसकी सर्दियों में जबरदस्‍त डिमांड रहती है। इसके साथ पूरे साल ठीकठाक मांग बनीs रहती है। इसमें आप नौकरी से ज्‍यादा मुनाफा (profitable business) कमा सकते हैं। सबसे खास बात है कि इसकी खेती के लिए केंद्र सरकार (Central Govt) से मदद भी मिल जाएगी।

कैसे की जाए अदरक की खेती?

अदरक की खेती बारिश के पानी निर्भर करती है। इसकी खेती अकेले या पपीता और दूसरी बड़े पेड़ों वाली फसलों के साथ भी की जा सकती है। एक हेक्टेयर में बुआई के लिए 2 से 3 क्विंटल तक बीज की जरूरत पड़ती है। अदरक की खेती को बेड़ बनाकर करना चाहिए। इसके अलावा बीच में नालियां बनाने से पानी भी आसानी से निकल जाता है। पानी रुकने वाले खेतों में अदरक की खेती नहीं करनी चाहिए। अदरक की खेती के लिए 6-7 पीएच वाली जमीन बेहतर मानी जाती है। अदरक की पिछली फसल के कंद का इस्तेमाल किया जाता है। बड़े बड़े अदरक के पंजों को इस तरह तोड़ लेते हैं कि एक टुकड़े में दो से तीन अंकुर रहें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें