Get App

Business Idea: काले टमाटर की बढ़ी डिमांड, होगी छप्परफाड़ कमाई, ऐसे शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस

Business Idea: आज एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसे शायद आप पहली बार सुन रहे होंगे। आज कल लाल टमाटर के बाद अब बाजार में काले टमाटर भी बिकने लगे हैं। यह सिर्फ रंग ही नहीं बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर है। बाजार में इसकी मांग दिनों दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में इसकी खेती के जरिए बंपर कमाई कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 6:03 AM
Business Idea: काले टमाटर की बढ़ी डिमांड, होगी छप्परफाड़ कमाई, ऐसे शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस
Business Idea: काले टमाटर की खेती सबसे पहले इंग्लैंड में शुरू हुई थी। ये औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।

Business Idea: अगर आप लीक से हटकर खेती के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जो भारत में नया है। इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं काले टमाटर की खेती (Indigo Rose Tomato Farming) के बारे में। बता दें कि बाजार में लाल टमाटर के बाद काले टमाटर ने भी दस्तक दे दी है। अपनी एक अलग पहचान रखने वाले इस टमाटर को लोग हाथों हाथ ले रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी खासि‍यत यह है कि इसे कैंसर के इलाज में भी इस्तेमाल कि‍या जाता है। इसके अलावा भी यह टमाटर कई बीमारि‍यों से लड़ने में कारगर है।

काले टमाटर को अंग्रेजी में इंडि‍गो रोज़ टोमेटो कहा जाता है। इसकी सबसे शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी। इसकी खेती का श्रेय रे ब्राउन को जाता है। रे ब्राउन ने जेनेटिक म्यूटेशन के जरिए काले टमाटर को तैयार किया था। काले टमाटर की खेती में सफलता के बाद अब भारत में भी काले टमाटर ( Black Tomato ) की खेती शुरू हो चुकी है। इसे यूरोप के मार्केट में ‘सुपरफूड’ कहते हैं।

काले टमाटर के लिए जलवायु

इंडिगो रोज रेड और बैंगनी टमाटर के बीजों को आपस में मिलाकर एक नया बीज तैयार किया गया। जिसमें हाइब्रिड टमाटर पैदा हुआ। इंग्लैंड की तरह भारत की जलवायु भी काले टमाटर के लिए भी बेहतर है। इसकी खेती भी लाल टमाटर की तरह की जाती है। इस किस्म के टमाटर की खेती के लिए गरम जलवायु वाल क्षेत्र सही माना जाता है। पौध ठंडे स्थानों पर विकसित नहीं हो पाते हैं। इसके खेती के लिए बहतर जल निकासी होना बहुत जरूरी है। वहीं जमीन का P.H. मान 6-7 के बीच होना चाहिए। इन पौधों में लाल रंग के टमाटरों के मुकाबले काफी देर बाद पैदावार होना शुरू होती है। बुवाई करने सा सही समय जनवरी महीने का होता है। सर्दियों के जनवरी महीने में इसकी बुवाई कर दें। जिससे मार्च-अप्रैल तक आपको काला टमाटर मिल सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें