देश में डिजिटाइजेशन (digitization) बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बहुत से काम ऑनलाइन होने लगे हैं। ऐसे में लैपटॉप (Laptop) और स्मार्टफोन (Smartphone) की डिमांड में तेजी आई है। भारत में इंटरनेट की पहुंच बढ़ने से ऑनलाइन सर्विस में काफी विस्तार हुआ है। शायद यही वजह है कि जो लैपटॉप कभी ऑफिस की शोभा बढ़ाता था। आज वो घर की जरूरत बन गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (Electronic Gadgets) हैं समय के साथ खराब भी होते रहते हैं। लिहाजा इन्हें ठीक कराने के लिए हमें मोबाइल लैपटॉप रिपेयर सेंटर जाना पड़ता है। इन्हें ठीक करने के लिए स्किल्ड लेबर की आवश्यकता पड़ती है। लिहाजा मोबाइल लैपटॉप रिपेयर सेंटर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।