Business Idea: आज देश भर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार में आर रंग-गुलाल उड़ाने के साथ जमकर कमाई भी कर सकते हैं। त्योहारों के मौके पर कई ऐसे बिजनेस आइडिया हैं। जिसके जरिए कमाई कर सकते हैं। होली पर रंग, गुलाल, पिचकारी, होली के पूजा के सामान की बिक्री कर सकते हैं। बाजार में उत्तरप्रदेश के हाथरस, राजस्थान के जयपुर, अलवर, और गुजरात के सूरत, राजकोट के रंगों की सबसे डिमांड रहती है। इसके अलावा इंदौर आदि शहरों के रंग भी मार्केट में खूब बिकते हैं।
होली के समय लोग ऑर्गेनिक रंग ज्यादा मांगते हैं। आज के समय में लोग केमिकल भरे रंगों से बचना चाहते हैं। इसकी वजह ये है कि यह स्किन के लिए नुकसानदायक तो होता ही है साथ ही यह जल्दी छूटता भी नही है। ऐसे में आप मौके की नजाकत को भांपते हुए ऑर्गेनिक रंगों की बिक्री कर सकते हैं।
आप एक होली इवेंट आयोजित कर लोगों को इस त्योहार को बड़े स्तर पर मनाने का अनुभव दे सकते हैं। आप इसके लिए टिकट रख सकते हैं। हालांकि, ऐसे इवेंट में सबसे जरूरी होगा कि आप एक सुरक्षित माहौल मुहैया कराएं। महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। आप यहां खाने-पीने की सामग्री, पानी, रंग आदि की व्यवस्था कर अलग-अलग इलाकों में रहने में वाले लोगों को एक साथ जुटा सकते हैं।
होली के मौके पर गिफ्ट्स की बिक्री
होली पर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देना भी पसंद कर सकते हैं। आप गिफ्ट और हैम्पर्स बनाकर पैसा बना सकते हैं। यह ऐसा बिजनेस है, जिसे आप होली के बाद भी जारी रख सकते हैं। भारत त्योहारों का देश है और यहां हमेशा कोई न कोई त्योहार मनाया ही जाता है। त्योहार न भी हो तो भी एनिवर्सिरी और बर्थडे जैसे सेलिब्रेशन में भी इनकी जरूरत पड़ती रहती है।
अक्सर लोग काम की तलाश में दूसरे शहर में रहते हैं। होली के मौके पर हर कोई अपने घर आना चाहता है। लेकिन टिकट की मारामारी के बीच उन्हें घर जाने के लिए टिकट नहीं मिलता। ऐसे में आप ट्रैवल ऐजेंट के रूप में टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। बस आपके पास प्रिंटर, लैपटॉप और वाइ-फाई कनेक्शन होना चाहिए। होली के मौके पर कई लोगों को ऑफिस से जल्दी छुट्टी भी नहीं मिल पाती। इसलिए वो पहले से टिकट बुक नहीं करा पाते। लिहाजा आप उनके लिए टिकट बुक करने में मदद कर सकते हैं। कई लोग टिकट पाने के लिए थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करने को भी तैयार हो जाते हैं। आप इस बिजनेस के ज़रिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।