Credit Cards

Business Idea: पेन बनाने के बिजनेस से करें मोटी कमाई, छोटे हों या बड़े सबको है जरूरत

Business Idea: पेन एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी जरूरत हर किसी को पड़ती है। गांव हो या फिर शहर, बच्चो से लेकर बड़ों तक हर कोई पेन का इस्तेमाल करता है। घर, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सभी जगहों पर पेन का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मांग हमेशा बनी रहती है। लिहाजा पेन बनाने के बिजनेस से मोटी कमाई आसानी से कर सकते हैं

अपडेटेड Feb 25, 2025 पर 6:51 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस तक हर जगह पेन की मांग बनी रहती है।

अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक सुपरहिट बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी गांव से लेकर शहरों तक हमेशा डिमांड बनी रहती है। वहीं छोटे से बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को इसकी जरूरत लाइफ टाइम रहती है। इस बिजनेस को शुरू करते ही पहले दिन से मोटी कमाई शुरू हो जाएगी। हम आपको पेन बनाने के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। इसे कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं।

पेन की मांग बाजार में बहुत पहले से ही है। आज के समय में हर रिटेल स्टोर और स्टेशनरी की दुकान पर पेन मिल जाएगा। वहीं बड़ी दुकानों में भी महंगे से महंगे पेन दिख जाएंगे। इसे कम स्टॉक में नहीं बल्कि बड़े स्टॉक में बेचा जाता है।

पेन बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरत


पेन बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरत रहती है। इसके लिए बैरल (Barrel), धातु (Metal), प्लास्टिक (Plastic), धातु टिप (Metal Tip), प्लास्टिक एडाप्टर (Plastic adapter), पेन का ढक्कन (Pen Cap), स्याही (Ink), रंग (स्याही के लिए) (Colour), पीतल (Brass), कार्बन ब्लैक (स्याही के लिए) (Carbon black), अगर खुद की स्याही बनाते हैं तो बाइंडर की जरूरत पड़ेगी। पेन बनाने के आवश्यक रॉ मैटेरियल को किसी बड़े होलसेल मार्केट से खरीद सकते है। अगर आप दिल्ली में रहते है तो दिल्ली के सदर बाजार में आपको रॉ मैटेरियल अच्छे रेट में मिल जायेगा। इसके साथ ही इन सामानों को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसके लिए https://dir.indiamart.com/ पर विजिट कर सकते हैं।

पेन के बिजनेस से कितनी होगी कमाई?

वैसे तो एक पेन बनाने की लागत करीब 80 पैसे आती है। यानी आप इसे अधिक से अधिक 1 रुपये मान सकते हैं। पेन की होल सेल की कीमत 2 रुपये के आसपास रहती है। यानी एक पेन में लागत से दोगुना रकम मिल जाती है। रिटेल में ये पेन करीब 3 रुपये के मिलते हैं। ऐसे में अगर 8-10 घंटे काम काम करके 1000 पेन बनाएंगे तो आसानी से हर महीने 30,000 रुपये महीना कमा सकते हैं। ज्यादा प्रोडक्श के लिए मशीने बढ़ा सकते हैं। मजदूर भी लगा सकते हैं। इसके साथ ही कमाई भी बढ़ जाएगी। ऐसे में सभी खर्च और मजदूरों की सैलरी निकालकर आसानी से लाख रुपये महीना कमा सकते हैं।

Business Idea: एक बार लगाएं ये घास, 5 साल तक घर बैठे करें अंधाधुंध कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।