Business Idea: कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं, जिसे आप गांव हो या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं। ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के बीच मुर्गी पालन (Poultry farming) एक पॉपुलर बिजनेस के तौर पर उभर रहा है। इससे किसानों की अतिरिक्त आमदनी भी हो जाती है। इस बिजनेस को आप घर पर 40,000-50,000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। इसे घर के खाली जगह, आंगन या खेतों में शुरू कर सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकारें भी मुर्गी पालन के बिजनेस को बढ़ावा देती हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से आर्थिक सहायता और ट्रेनिंग जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।