Get App

Business Idea: मुर्गी पालन से करें बंपर कमाई, सब्सिडी का भी मिलेगा फायदा

Business Idea: देसी मुर्गी पालन के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती है। सिर्फ 40 से 50 हजार रुपये में इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसे आप घर के खाली जगह, आंगन या खेतों में शुरू कर सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकारें भी मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने स्तर पर आर्थिक सहायता और ट्रेनिंग जैसी सुविधाएं मुहैया कराती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2023 पर 6:54 AM
Business Idea: मुर्गी पालन से करें बंपर कमाई, सब्सिडी का भी मिलेगा फायदा
लाइवस्टॉक मिशन के तहत मुर्गी पालन के बिजनेस के लिए केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी भी मुहैया कराई जाती है

Business Idea: कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं, जिसे आप गांव हो या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं। ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के बीच मुर्गी पालन (Poultry farming) एक पॉपुलर बिजनेस के तौर पर उभर रहा है। इससे किसानों की अतिरिक्त आमदनी भी हो जाती है। इस बिजनेस को आप घर पर 40,000-50,000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। इसे घर के खाली जगह, आंगन या खेतों में शुरू कर सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकारें भी मुर्गी पालन के बिजनेस को बढ़ावा देती हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से आर्थिक सहायता और ट्रेनिंग जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

पहले के समय में लोगों का मानना होता था कि मुर्गी पालन या खेती-किसानी से अच्छी कमाई नहीं हो सकती। लेकिन अब ऐसा नहीं है। लोग मुर्गी पालन कर बंपर कमाई कर रहे हैं। इस बिजनेस में मूर्गी की नस्लों का सही तरीके से चुनाव करना सबसे जरूरी काम है।

इन नस्लों का करें पालन

अगर आप मुर्गी पालन से बढ़िया मुनाफा हासिल करना चाहते हैं तो कड़कनाथ, ग्रामप्रिया, स्वरनाथ, केरी श्यामा, निर्भीक, श्रीनिधि, वनराजा, कारी उज्जवल और कारी जैसी मुर्गियों को पाल सकते हैं। मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए नेशनल लाइवस्टॉक मिशन स्कीम के तहत केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। इस स्कीम के तहत किसानों को पॉल्ट्री फार्मिंग के लिए 50 फीसदी तक सब्सिडी मिलती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नेशनल लाइव स्टॉक पोर्टल पर भी विजिट कर कर सकते हैं। इसके अलावा नाबार्ड के तहत भी मुर्गी पालन के लिए किसानों को बढ़िया सब्सिडी दी जाती है। इतना ही नहीं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कई फाइनेंशियल संस्थानों से लोन भी लिया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें