Get App

Business Idea: शुरू करें केला से कागज बनाने का अनोखा बिजनेस, फौरन बन जाएंगे करोड़पति

Business Idea: अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। लेकिन ज्यादा निवेश की वजह से घबरा रहे हैं तो परेशान न हों। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) बता रहे हैं। जिसे लागत से देश के किसी भी कोने में शुरू कर सकते हैं। यह है केले से कागज बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Banana paper Manufacturing unit) बिजनेस के बारे में

Jitendra Singhअपडेटेड Nov 27, 2023 पर 7:11 AM
Business Idea: शुरू करें केला से कागज बनाने का अनोखा बिजनेस, फौरन बन जाएंगे करोड़पति
Business Idea: Banana Paper एक तरह का कागज है। केले के पौधे की छाल या केले के छिलके के रेशों से बनाया जाता है।

Business Idea: बहुत से लोग होते हैं जो एक बार पैसे लगाकर जिंदगी भर मोटी कमाई करना चाहते हैं। अगर आप भी कुछ इसी तलाश में हैं, तो हम आपको एक ऐसा आइडिया दे रहे हैं। जहां आपकी हर महीने बंपर कमाई होने की पूरी संभावना है। यह एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसे एक गांव से लेकर किसी भी शहर, कस्बा, मेट्रो शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं। इसमें कोई घाटा नहीं है। आपकी जिंदगी भर कमाई होती रहेगी। यह केले से कागज बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Banana paper Manufacturing unit) बिजनेस के बारे में है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने Banana paper मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर एक रिपोर्ट तैयार की है।

दरअसल, Banana Paper एक तरह का कागज है जो केले के पौधे की छाल या केले के छिलके के रेशों से बनाया जाता है। पारंपरिक कागज को मुकाबले केले के कागज में कम डेंसिटी, ज्यादा मजबूती, हाई डिस्पोजेबिलिटी और हाई टेंसिल स्ट्रेंथ पाया जाता है। इस पेपर में ये गुण केले के फाइबर की सेल्युलर कम्पोजिशन के कारण होता है।

केले से कागज बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की लागत

KVIC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 16.47 रुपये लागत आती है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपनी जेब से ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है। आपको अपनी जेब से सिर्फ 1.65 लाख रुपये ही लगाना है। बाकी की रकम आप फाइनेंस करा सकते हैं। आपको 11.93 लाख रुपये का टर्म लोन मिल जाएगा। वर्किंग कैपिटल के लिए 2.9 लाख रुपये लगेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें