Get App

Business Idea: फिटनेस के इस मंत्र से करें अंधाधुंध कमाई, जिम की बढ़ी डिमांड

Business Idea: बदलते लाइफस्टाइल के चलते लोगों में लोगों में बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में आज के इस युग में हर कोई फिट रहना चाहता है। लिहाजा जिम की डिमांड बढ़ गई है। भारत में फिटनेस का कारोबार करीब 4,500 करोड़ रुपये पहुंच गया है। हर साल इसमें 16-18 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 6:52 AM
Business Idea: फिटनेस के इस मंत्र से करें अंधाधुंध कमाई, जिम की बढ़ी डिमांड
Business Idea: भारत में दो तरह के जिम होते हैं. इसमें से पहला है, वेट लिफ्टिंग जिम और कार्डियो उपकरणों वाला जिम।

आज कल लोगों के लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ गया है। जिससे कई तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं। इन बीमारियों से निपटने के लिए लोगों ने एक्सरसाइज का नया ऑप्शन इजाद किया है और वो है जिम। यह एक ऐसी जगह है, जहां कुछ घंटे की मेहनत करके दिन भर के लिए फ्रेस महसूस कर सकते हैं। ऐसे में जिम का बिजनेस शुरू करके मोटी कमाई की जा सकती है। आज कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने आपको फिट रखना चाहता है। लिहाजा जिम की डिमांड में तेजी आई है। जिम बिजनेस का स्कोप भी बढ़ा है।

वैसे भी इन दिनों लोगों में हेल्थ के प्रति जागरूकता ज्यादा बढ़ी है। हर कोई अपनी सेहत का खयाल रखने लगा है। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। आइये हम आपको बता रहे हैं कि जिम का बिजनेस को कैसे शुरू किया जाए?

भारत में दो तरह के जिम हैं

वेट लिफ्टिंग, जिम और कार्डियो उपकरणों वाला जिम: यह एक बहुचर्चित जिम का हिस्सा है। इसमे वेट लिफ्टिंग, कार्डियो और जिम के लिए उपकरण मौजूद होते है। जिसके जरिए जिमिंग कराई जाती है। इसमे वजन कम करना, लड़को के लिए बॉडी बनाना आदि ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए प्रशिक्षक को इन सब चीजों और मशीनो का ज्ञान और समझ होना बहुत जरूरी होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें