Credit Cards

बिजनेस आइडिया: गांव या शहर में कहीं भी शुरू करें ये टॉप बिजनेस, अंधाधुंध होगी कमाई

बिजनेस आइडिया: अगर आप नौकरी के साथ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जहां आप अपनी इच्छानुसार चयन कर शुरू कर सकते है। ये ऐसे बिजनेस आइडिया हैं। जिन्हें शुरू करने के लिए भारी भरकम रकम की जरूरत नहीं है। स्थानीय स्तर पर डिमांड के मुताबिक काम शुरू कर सकते हैं

अपडेटेड Jun 29, 2023 पर 8:16 AM
Story continues below Advertisement
बिजनेस आइडिया: मोबाइल फूड वैन, जूस की दुकान जैसे कुछ ऐसे कारोबार हैं। जहां बंपर कमाई कर सकते हैं

बिजनेस आइडिया: आज कल के इस अर्थयुग में पैसों का ही बाजार है। पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। कुछ लोग नौकरी के जरिए पैसे कमाते हैं। कुछ लोग बिजनेस के जरिए कमाई करते हैं। अगर आप बिजनेस में हाथ आजमाना चाहते हैं तो हम आपके कुछ बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जहां बंपर कमाई कर सकते हैं। आप मोबाइल फूड वैन, जूस की दुकान, कुकिंग क्लासेस जैसे तमाम तरह के बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इन्हें आप गांव या शहर में कहीं भी शुरू किया जा सकता है। ये ऐसे बिजनेस हैं, जिनकी हर जगह डिमांड रहती है।

वैसे भी आज कल के युवा सबसे अधिक घर के खाने की जगह बाहर का खाना पसंद करते हैं। ऐसे में मोबाइल फूड वैन जैसे बिजनेस से तुरंत कमाई होना शुरू हो जाती है। फूड के बिजनेस को आप अपने बजट के मुताबिक खोल सकते हैं। इसे छोटे स्तर से लेकर बढ़े स्तर पर भी आसानी से शुरू किया जा सकता है।

मोबाइल फूड वैन


आज के दौर में इस बिजनेस से बंपर कमाई कर सकते हैं। मोबाइल फूड वैन (Mobile Food Van) में आपको अधिक कुछ नहीं करना होता है। इसमें आप अपने घर में तैयार किए हुए फूड को किसी भी भीड़-भाड़ वाले इलाके में ले जाकर लगा सकते हैं। इसे आप किसी भी स्थान पर सरलता से ले जा सकते हैं। यह एक स्टॉल की तरह काम करता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 25,000-30,000 रुपये की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद कमाई होने लगे तो इसे और आगे बढ़ा सकते हैं।

जूस की दुकान

इन दिनों जूस की डिमांड हर सीजन में बनी रहती है। गर्मी के मौसम में तो वैसे भी लोग अपने आपको हाइड्रेट बनाए रखने के लिए जूस का सेवन करते हैं। ऐसे में आप बाजार में एक छोटी सी जूस की दुकान को ओपन करके रोजाना मोटी कमाई कर सकते हैं। बता दें कि जूस में फलों से लेकर गन्ने के जूस को भी शामिल कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा आप पैकेज फ्रूट के जूस को भी अपनी दुकान में रख सकते हैं।

Business Idea: सिर्फ 2.50 लाख रुपये में शुरू करें एलोवेरा जेल का बिजनेस, 5 गुना कमाएं मुनाफा, जल्द बन जाएंगे करोड़पति!

डांस क्लासेस

अगर आप एक अच्छे डांसर या कोरियोग्राफर (Choreographer) हैं, तो आप एक डांस सेंटर (Dance Centre) शुरूआत कर सकते हैं। अगर आपके पास पैसे की थोड़ी दिक्कत है तो आप ऑनलाइन भी लोगों को डांस करना सीखा सकते हैं। आज के समय में लोग डासं में भी रूचि दिखा रहे हैं। काफी लोग इसे सीखना चाहते हैं। बहुत से लोग हैं, जो डांस में ही करियर बनाना चाहते हैं।

कुकिंग क्लासेस

अगर आप अपने घर में अच्छा खाना बनाना जानते हैं। इसके साथ ही सिखाने का भी शौक है तो कुकिंग क्लासेस (Cooking Classes) की कोचिंग शुरु कर सकते हैं। इससे आपका शौक भी पूरा होगा और कमाई भी होगी। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना पड़ेगा। ऑनलाइन क्लासेस भी शुरू कर सकते हैं। जिसे आज के दौर में सबसे अधिक महत्व दिया जाता है। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।