Get App

Business Idea: लेमन ग्रास किसी ATM से कम नहीं, अंधाधुंध होगी कमाई, कम पैसे में ऐसे करें शुरू

Business Idea: आज आपके लिए एक बेहतर बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। जिसे आप सिर्फ 20,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। इसके बाद जल्द ही लाखों में खेलने लगेंगे। हम आपको बता रहे हैं, लेमन ग्रास के बारे में। बाजार में इसकी डिमांड दिनों दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। इसकी खेती सूखा प्रभावित इलाकों में भी की जा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 6:50 AM
Business Idea: लेमन ग्रास किसी ATM से कम नहीं, अंधाधुंध होगी कमाई, कम पैसे में ऐसे करें शुरू
Business Idea: लेमन ग्रास एक बार लगाने के बाद आराम से 5 साल तक बंपर कमाई कर सकते हैं।

अगर आप बेहद कम पैसे लगाकर कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया देंगे। जहां सिर्फ 20,000 रुपये खर्च करके लाखों रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं लेमनग्रास खेती (Lemon Grass Farming) के बारे में। इसे नींबू घास भी कहते हैं। इस खेती से तगड़ा मुनाफा कमाया (Earn money from farming) जा सकता है। इसकी खेती करने के लिए आपको सिर्फ 20,000 रुपये की जरूरत है। इन पैसों से आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।

लेमनग्रास के बिजनेस को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने भी मन की बात इसका जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि लेमन ग्रास की खेती से किसान अपने आप को तो आर्थिक रूप से मजबूत बना रहे हैं।

लेमन ग्रास की बाजार में भारी मांग

लेमन ग्रास से निकलने वाले तेल की बाजार में काफी मांग है। लेमन ग्रास से निकलने वाला तेल कॉस्मेटिक्स, साबुन, तेल और दवा बनाने वाली कंपनियां इस्तेमाल करती हैं। यही वजह है कि मार्केट में इसके बेहतर दाम मिल जाते हैं। इस खेती की सबसे खास बात यह है कि इसे सूखा प्रभावित इलाकों में भी लगाया जा सकता है। लेमनग्रास की खेती से आप सिर्फ एक हेक्टेयर से ही साल भर में करीब 4 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं। लेमन ग्रास खेती में खाद की कोई जरूरत नहीं पड़ती है इसके साथ ही इसे जंगली जानवरों के नष्ट करने का भी कोई डर नहीं है। एक बार फसल की बुवाई होने के बाद यह लगातार 5-6 साल तक तक चलती रहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें