इन दिनों बहुत से लोग पारंपरिक खेती छोड़कर नकदी फसल की ओर रूख कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी खेती के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो गेंदा के फूल की खेती कर सकते हैं। बिहार सरकार इसके लिए किसानों को 70 फीसदी तक सब्सिडी मुहैया करा रही है। गेंदा के फूलों की डिमांड हमेशा हर सीजन में बनी रहती है। पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह तक, कोई भी शुभ कार्य हो, हर जगह इन फूलों की जरूरत पड़ती है। बिहार सरकार के उद्यान विभाग की ओर से किसानों की मदद की जा रही है।