आज कल के इस अर्थयुग में बढ़ती महंगाई के बीच बड़े शहरों में खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है। एक नौकरी से भी कभी-कभी जीवन गुजारने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास ज्यादा पैसे नहीं होने पर कुछ बड़ा बिजनेस नहीं शुरू कर पाते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसी ही समस्याओं से जूझ रहे हैं तो हम आपकी मदद के लिए कुछ आइडिया लेकर आए हैं। हम कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिन्हें 50,000 रुपये से कम में शुरू कर सकते हैं। बाद में अपने बिजनेस का विस्तार कर आगे बढ़ा सकते हैं।