Get App

Business Idea: रक्षाबंधन पर शुरू करें राखी का बिजनेस, फौरन बन जाएंगे लखपति

Rakhi Making Business Idea: रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। इसे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। गांवों से लेकर शहरों तक रंगी-बिरंगी राखियां देखने को मिलती है। राखी का बाजार भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में राखी बनाने और बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बेचने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों का सहारा ले सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 08, 2024 पर 6:57 AM
Business Idea: रक्षाबंधन पर शुरू करें राखी का बिजनेस, फौरन बन जाएंगे लखपति
Business Idea: राखी के बिजनेस से 40 से 50 फीसदी का प्रॉफिट आसानी से कमा सकते हैं।

फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। अगर आप भी इस मौके पर कोई बिजनेस आइडिया सोच रहे हैं तो राखी बनाने और बेचने (Rakhi making and selling) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। रक्षाबंधन का त्योहार भी नजदीक आ रहा है। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व को देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर राखियों का बाजार (Rakhi Market) गुलजार रहता है। देश में इस त्योहार पर हजारों करोड़ रुपये का कारोबार होता है। ऐसे में आप भी त्योहारी मौसम में राखी का बिजनेस शुरू कर कुछ ही दिन में मोटी कमाई कर सकते हैं।

चीन की ओर से अलग-अलग डिजाइन की आकर्षक राखियां (Designer Rakhi) भारतीय बाजार में उतार दी जाती हैं। जिससे वो हजारों करोड़ रुपये कमा कर निकल जाता है। हालांकि मेक इन इंडिया मुहिम के तहत चीन को झटका लगा है। ऐसे में आप भी घर पर ही राखी बनाने का काम शुरू कर सकते हैं और चीन को झटका दे सकते हैं।

राखी बनाने के बिजनेस में कितनी आएगी लागत?

अगर आपको डेकोरेटिव राखी बनाने का शौक है, तो आप यह कारोबार घर में ही शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस 20,000 से 50,000 रुपये में आराम से शुरू हो जाएगा। राखी बनाने के लिए रेशम के धागे, मोती, रंगीन ऊन, पेपर, सजावटी सामाान, स्टिकर्स, सूती धागे जैसे तमाम सामान थोक मार्केट से मिल जाएंगे। इस बिजनेस को बिना मशीनों के शुरू कर सकते हैं। जितनी शानदार डिजाइनिंग होगी। उतने ही अच्छे पैसे मिलेंगे। बच्चों के पसंददीदा कार्टुन करेक्टर, सुपरमैन, क्रिकेटर, नेताओं, फिल्मी कलाकारों वाले राखियों की हमेशा डिमांड रहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें