Get App

Business Idea: होली के मौके पर शुरू करें ये बिजनेस, हो जाएंगे मालामाल

Business Idea: होली पर रंग, गुलाल, पिचकारी, जैसे सामानों की बंपर बिक्री होती है। बाजार में उत्तरप्रदेश के हाथरस, राजस्थान के जयपुर, अलवर, और गुजरात के सूरत, राजकोट के रंग सबसे ज्यादा बिकते हैं। इसके अलावा इंदौर आदि शहरों के रंग भी मार्केट में खूब बिकता है। इन सामानों में 50 फीसदी से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके साथ ही पूजा का सामान भी बेच सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Mar 09, 2024 पर 11:30 AM
Business Idea: होली के मौके पर शुरू करें ये बिजनेस, हो जाएंगे मालामाल
Business Idea: के मौके पर सिर्फ एक महीने काम करके बंपर कमाई कर सकते हैं।

Business Idea: अगर आप नौकरी के साथ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो हम एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे आप नए साल के मौके पर शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे त्योहारी सीजन में शुरू कर सकते हैं। इन दिनों होली के मौसम में लोग सराबोर है। ऐसे में आप होली पर रंग, गुलाल, पिचकारी, होली के पूजा के सामान की बिक्री कर सकते हैं। बाजार में उत्तरप्रदेश के हाथरस, राजस्थान के जयपुर, अलवर, और गुजरात के सूरत, राजकोट के रंगों की सबसे डिमांड रहती है। इसके अलावा इंदौर आदि शहरों के रंग भी मार्केट में खूब बिकते हैं।

अगर आप रिटेल में काम करना चाहते है तो मार्केट एरिया में ऐसे जगह का चुनाव करें। जहां से अधिक लोगों का आना जाना हो। वहां पर किसी दुकान के सामने दुकान लगाने के बारे में बात करें। बड़े शहरों में दुकानदार अपने दुकान के सामने वाली जगह का कुछ किराया लेकर छोटे दुकानदारों को देते हैं।

कितनी आएगी लागत?

होली पर रंग गुलाल और पिचकारी के छोटे स्तर के बिजनेस को शुरू करने के लिए 5000 रुपये लगाकर काम कर सकते हैं। अगर आप इससे ज्यादा पैसे लगाते हैं तो और ज्यादा अच्छा रहेगा। जितना ज्यादा माल होगा। उतनी ज्यादा कमाई होगी। आप बाजार से स्टाइलिस सामान की खरीदारी करें। डिजाइन वाली पिचकारी बच्चों को ज्यादा पसंद होती है। इनके अलावा होली पर इस्तेमाल होने वाले स्प्रे फॉग, पाउडर कलर, जैसे तमाम बिकते हैं। होली में टोपी, खिलौने, चश्मा, मुखौटा, जैसे सामान बेच सकते हैं। आप इन्हें होलसेल मार्केट से खरीदकर रिटेल में आसानी से बेच सकते हैं। इस बार एंग्रीबर्ड, मोटू पतलू, अप्पू, चेतक, टाॅय यानी खिलौने की डिजाइन वाली, कार्टून वाले पिचकारी की काफी डिमांड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें