Credit Cards

Business Idea: फेस्टिव सीजन में शुरू करें अच्छी कमाई वाले ये बिजनेस, हर महीने होगी पैसों की बारिश

Business Idea: आज के समय में रूम डेकोरेट (Room Decor), खिलौना (Toys), वाल पेंटिंग (Wall Painting) या त्योहार में बनने वाली रंगोली (Festival rangoli) की काफी डिमांड रहती है

अपडेटेड Aug 07, 2022 पर 8:23 AM
Story continues below Advertisement
नौकरी के साथ कुछ ऐसे बिजनेस के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं।

Business Idea: आज के इस अर्थ युग में हर किसी की इच्छा है कि नौकरी के साथ में कुछ अतिरिक्त कमाई हो जाए तो बेहतर है। अगर आप भी कुछ अतिरिक्त कमाई की तलाश में हैं तो आप अपने हुनर के मुताबिक, हर महीने लाखों रुपये आराम से कमा सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे आइडिया दे रहे हैं जहां आप अपने हुनर के मुताबिक अपने भविष्य में चार चांद लगा सकते हैं। ये एक ऐसे बिजनेस हैं जहां बेहद कम निवेश की जरूरत होती है और आप आसानी से मोटी कमाई कर सकते हैं।

कम बजट में शुरू करें बिजनेस

आज के समय में रूम डेकोरेट (Room Decor), खिलौना (Toys), वाल पेंटिंग (Wall Painting) या त्योहार में बनने वाली रंगोली (Festival rangoli) की काफी डिमांड रहती है। इस बिजनेस को कम बजट में शुरू कर अच्छी कमाई की जा सकती है। कम लागत में ऐसे बिजनेस को शुरू करके सफलता का परचम फहाराया जा सकता है।


वॉल पेंटिंग बिजनेस

आज कल हर जगह कहीं न कहीं साज सजवाट बनी रहती है। हर किसी को सजावट पसंद भी है। अगर आपको वॉल पेटिंग का शौक है तो यहां किस्मत अजमा सकते हैं। आज कल घरों, दुकानों, ऑफिस में हर जगह पेंटिंग पसंद करते हैं। इंटरनेट के जरिए आप अपनी मार्केटिंग भी कर सकते हैं। इसमें अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

खिलौने का बिजनेस

आज के समय में खिलौने के बिजनेस (Toy Business) की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। बच्चों को भी लोग गिफ्ट के तौर पर खिलौने देना पसंद करते हैं। इसके अलावा देखा जाए तो आजकल लोग अपने घरों में भी सजावट के लिए खिलौनों का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसे बेहद कम बजट में इसकी शुरुआत की जा सकती है। आप इस बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी शुरू कर सकते हैं।

Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करें यह बिजनेस, सिर्फ 15 मिनट टाइम देने पर होगी मोटी कमाई

रंगोली का बिजनेस

फेस्टिव सीजन या अन्य समय में भी रंगोली का बहुत महत्व है। रंगोली के बिना दिवाली जैसे कई त्योहार बेरंग हो जाते हैं। रंगोली की मांग दिवाली पर बढ़ जाती है। ऐसे में आप रंगोली का बिजनेस करके भी लाभ कमा सकते है। इसमें आप थोक में रंगोली के रंग लाकर या कुछ छपी छपाई रंगोली लाकर अपनी दुकान में बेच सकते है तथा अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।