Get App

Business Idea: टमाटर का यह बिजनेस किसी ATM से कम नहीं, महिलाओं की लग जाएगी लॉटरी, घर बैठे करें मोटी कमाई

Business Idea: टोमैटो सॉस या टोमैटो केचप की डिमांड अमूमन हर समय और ज्यादातर घरों या होटल-रेस्टोरेंट में रहती है। आज कल मार्केट में कई बड़े और पॉपुलर ब्रांड के साथ कई तरह के लोकल ब्रांड भी मौजूद हैं। इस बिजनेस से हर महीने मोटी कमाई की जा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 12, 2025 पर 6:50 AM
Business Idea: टमाटर का यह बिजनेस किसी ATM से कम नहीं, महिलाओं की लग जाएगी लॉटरी, घर बैठे करें मोटी कमाई
Business Idea: टोमैटो केचअप और सॉस की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इससे आप मोटी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जो हर सीजन में चले। इसके साथ ही बंपर कमाई हो तो हम आपको एक सॉलिड बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। आमतौर पर जब भी कोई नया बिजनेस शुरू करता है तो उसकी इच्छा रहती है कि उसका बिजनेस हर सीजन में चले। इसके साथ ही हमेशा मोटी कमाई होती रहे। अगर आप भी कुछ इसी तरह के बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं तो हम जरूर पूरा करेंगे। इस प्रोडक्ट की गांवों से लेकर शहरों तक में भारी डिमांड है। यह टोमैटो सॉस (Tomato Sauce) और टोमैटो कैचअप का बिजनेस है। जिसे आप शुरू कर सकते हैं। टमाटर सबके खानपान में शामिल होता है।

आज कल तो इसके बिना चटनी भी अधूरी मानी जाती है। सब्जियों से लेकर सॉस, केचअप या पिज्‍जा, बर्गर आदि में इसका इस्‍तेमाल होता है। साल के 12 महीने बाजार में टमाटर की मांग बनी रहती है। टोमैटो सॉस या टोमैटो केचप की डिमांड अमूमन हर समय और ज्यादातर घरों या होटल-रेस्टोरेंट में रहती है।

टोमैटो सॉस के बिजनेस में कितनी आएगी लागत?

इस बिजनेस को शुरू करने में सरकार भी मदद करती है। प्रधानमंत्री मुद्रा स्‍कीम के लिए तैयार हुए प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल में दी गई जानकारी के मुताबिक, टोमेटो सॉस का बिजनेस शुरू के लिए कुल 7.82 लाख रुपये खर्च करने होंगे। इसमें आपको अपने पास से 1.95 लाख रुपये लगाने होंगे। बाकी पैसों का इंतजाम मुद्रा लोन स्कीम के तहत लोन लेकर हो जाएगा। इसमें हर तरह की मशीनरी और इक्यूपमेंट पर 2 लाख रुपये खर्च हो जाएंगे। टमाटर, रॉ-मेटेरियल, इंग्रेडिएंट, कामगारों की सैलरी, पैंकिंग, टेलीफोन, किराया आदि पर 5.82 लाख रुपये खर्च होगा। टर्म लोन 1.50 लाख रुपये होगा। वर्किंग कैपिटल लोन 4.36 लाख रुपये होगा। यह लोन मुद्रा योजना के तहत किसी भी बैंक से आसानी से मिल जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें