Credit Cards

Business Idea: सागवान की खेती से होगी अंधाधुंध कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

Business Idea: सागवान के पौधों के लिए किसी खास मिट्टी की जरूरत नहीं रहती है। इसके पौधों को उस जगह उगाएं जहां जल जमाव नहीं हो। सागवान की लकड़ी में दीमक लगने का खतरा नहीं रहता है। सागवान की गिनती सबसे मजबूत और महंगी लकड़ियों में होती है। इसका इस्तेमाल दवाई बनाने में भी किया जाता है

अपडेटेड Jan 29, 2023 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
सागवन से फर्नीचर, प्लाइवुड तैयार किया जाता है। इसकी डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है

Business Idea: देश में पिछले कुछ समय से लोगों का पारंपरिक खेती की ओर झुकाव कम हो गया है। नकदी फसलों और पेड़ लगाने के प्रचलन में तेजी आई है। अगर आप भी पेड़ लगाकर बंपर कमाई करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक बेहतर आइडिया दे रहे हैं। आप सागवन के पेड़ लगा सकते हैं। इन पेड़ों से बंपर कमाई कर सकते हैं। बता दें कि सागवान का पेड़ 200 सालों तक जीवित रहता है। लंबाई 100 से 140 फ़ीट तक होती है। इसके पौधों का इस्तेमाल दवाइयां बनाने में भी इस्तेमाल होता है। सागवन की लकड़ी में कई तरह के खास गुण पाए जाते हैं।

इसकी लकड़ियों का इस्तेमाल प्लाईवुड, जहाज़, रेल के डिब्बे और और फर्नीचर्स बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा सागवान की छाल और पत्तियों से कई तरह की शक्तिवर्धक दवाओं को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। लिहाजा इन पेड़ों की डिमांड बाजार में हमेशा बनी रहती है। सागवन की लकड़ी में कभी भी दीमक नहीं लगता है।

सागवान की खेती कैसे करें ?


सागवान के पौधों को उगाने के लिए किसी खास तरह की मिट्टी की जरूरत नहीं रहती है। इसके पौधों को दोमट मिट्टी में आसानी से उगा सकते हैं। सागवान के पौधों को कभी जल जमाव वाली जगहों पर न लगाएं। इसकी वजह ये है कि जल जमाव से पौधों में रोग लगने का खतरा बढ़ जाता है। सागवान के पौधे सामान्य तापमान में अच्छी बढ़ोतरी करते हैं। सागवन के पौधों को ठंड वाले इलाकों में नहीं लगवाया जाता है। इसकी खेती में भूमि का पीएच 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए।

Business Idea: पलाश के फूलों से करें मोटी कमाई, दवा से लेकर होली के रंग में होता है इस्तेमाल

सागवान से करोड़ों का मुनाफा

आमतौर पर सागवन के पेड़ की कीमत की बात करें तो तैयार होने के बाद एक पेड़ की कीमत 25,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक मिल सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सागवान की खेती के लिए एक एकड़ में 120 सागवान के पौधे लगा सकते हैं। जब ये पौधे कटाई के लिए तैयार हो जाते हैं तो करोड़ों रुपये में कमाई पहुंच जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।