एक वक्त था, जब लोग कपड़ों की तरह मोबाइल नंबर बदलते थे। आज भी कई लोग लगातार मोबाइल नंबर बदलने के शौकीन हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कई साल से एक ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि एक सिर्फ नंबर आपकी पर्सनैलिटी के बारे में कुछ कह सकता है?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक शॉर्ट वीडियो क्लिप ने इसी सवाल को बेहद दिलचस्प अंदाज में उठाया है। महज 31 सेकंड के इस वीडियो ने लाखों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम सच में अपने मोबाइल नंबर से पहचाने जा सकते हैं?
5 साल एक नंबर = 5 फैक्ट्स!
वीडियो एक कार के अंदर से शूट किया गया है, जिसमें सड़क और ट्रैफिक दिख रहा है। बैकग्राउंड में एक वॉयस ओवर है:
"एक मजेदार बात बताता हूं... अगर आप पिछले 5 सालों से एक ही मोबाइल नंबर यूज कर रहे हैं, तो ये बातें आप पर जरूर लागू होती होंगी:"
यूजर्स की यादें हो गईं ताजा
यह वीडियो X (Twitter) पर @aksh_44 हैंडल से 20 अप्रैल को पोस्ट किया गया था। अब तक इसे करीब 2 लाख लोग देख चुके हैं और लगभग 4 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। कई यूजर ने कमेंट सेक्शन में अपने पुराने नंबरों से जुड़ी यादें शेयर कीं:
किस वजह से नंबर नहीं बदलते लोग?
पुराने नंबर को न बदलने की कई वजहें हो सकती हैं। वायरल वीडियो में जो भी वजहें बताई गई हैं, वे कुछ मामलों में सही हो सकती हैं। लेकिन, ये ज्यादातर भावनात्मक हैं। जैसे कि वायरल वीडियो में एक प्वाइंट है कि अगर आपने नंबर नहीं बदला है, तो आप पर कोई उधारी या कर्ज नहीं है।
ये कोई पैमाना नहीं है। कई लोग उधार या कर्ज लेते हैं और उसे समय पर चुकाते भी हैं। ऐसे में उन्हें नंबर बदलने की जरूरत नहीं। आइए उन ठोस कारणों को भी समझ लेते हैं, जिनकी वजह से लोग मोबाइल नंबर बदलने से बचते हैं: