Credit Cards

NPS से पैसा निकालने के लिए बदले नियम, अब इन दस्तावेजों को दिए बिना नहीं निकाल पाएंगे अपनी रकम

NPS से पैसा निकालने के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। अब एनपीएस से पैसा निकालने के लिए कुछ दस्तावेजों को लगाना अनिवार्य बना दिया गया है। नपीएस निकासी से जुड़े ये नियम एनपीएस से बाहर निकलने वाले ग्राहकों के लिए सालाना भुगतान को तेज और आसान बना देंगे। बता दें कि यह नियम 1 अप्रैल 2023 से ही लागू कर दिया गया है

अपडेटेड Apr 02, 2023 पर 10:28 AM
Story continues below Advertisement
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से पैसा निकालने के नियमों में बदलाव कर दिया गया है

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFDRA) ने सभी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के ग्राहकों के लिए पैसा निकालने के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब कुछ दस्तावेजों को सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA) पर पेंशन कॉर्पस निकालने से पहले अपलोड करना अनिवार्य होगा। एनपीएस निकासी से जुड़े ये नियम एनपीएस से बाहर निकलने वाले ग्राहकों के लिए सालाना भुगतान को तेज और आसान बना देंगे।

1 अप्रैल से ही लागू हो गए हैं ये नियम

बता दें कि यह नियम 1 अप्रैल 2023 से ही लागू कर दिया गया है। भारत में पेंशन के सुपरविजन और रेगुलेशन के लिए बनाई गई रेगुलेटरी बॉडी पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFDRA) ने पहले कहा था कि सब्सक्राइबर के हित में और उन्हें वार्षिकी आय के समय पर भुगतान के साथ लाभान्वित करने के लिए, 1 अप्रैल 2023 से दस्तावेजों को अपलोड करना अनिवार्य होगा।

अब बिना पैन-आधार नहीं खुलेगा NSC-PPF खाता, पुराने अकाउंट पर भी नियम लागू, इतना मिला है समय


कौन-कौन से दस्तावेज करने होंगे जमा

इन दस्तावेजों नें NPS निकासी फॉर्म, निकासी अनुरोध में बताए अनुसार पहचान और निवास का प्रमाण, बैंक खाता प्रमाण और परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) कार्ड की कॉपी को लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFDRA) ने कहा कि 1 अप्रैल 2023 से ही इन दस्तावेजों को अपलोड करना अनिवार्य बना दिया गया है।

NPS में शामिल हैं इतने लाख लोग

मौजूदा समय में NPS के तहत 567,116 लाभार्थी शामिल हैं PFRDA के आंकड़ों के मुताबिक NPS के तहत वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक आयु के 567,116 लाभार्थी हैं। पुरानी पेंशन योजना के तहत सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद मासिक पेंशन पाने का हकदार होता है। बता दें कि रिटायरेंट के वक्त किसी भी कर्मचारी की जितनी मंथली सैलरी होती है उसकी आधी रकम उसे हर महीने पेंशन के तौर पर दी जाती है। नई पेंशन योजना के तहत कर्मचारी अपने वेतन का एक हिस्सा पेंशन फंड में जमा करते हैं। इसके आधार पर, वे सुपरएनुएशन के वक्त पर एकमुश्त राशि पाने के हकदार होते हैं। बता दें कि पुरानी पेंशन योजना को दिसंबर 2003 में बंद कर दिया गया था और नई पेंशन योजना 1 अप्रैल, 2004 को लागू हुई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।