जिस कॉफी की चुस्की लेकर आप दिन की शुरुआत करते हैं, क्या कभी सोचा है कि वही कॉफी किसी किसान के लिए “काला सोना” बन सकती है? जी हां, जिस फसल को हम सिर्फ एक ड्रिंक समझते हैं, वह असल में एक ऐसा बिजनेस मॉडल बन चुकी है जो एक बार लगाने पर दशकों तक मुनाफा दे सकता है। दिलचस्प बात ये है कि भारत जैसे देश में, जहां कॉफी की क्वालिटी इंटरनेशनल लेवल की मानी जाती है, वहां इसकी खेती अब सिर्फ पहाड़ी इलाकों तक सीमित नहीं रही। देशभर में किसान इस नई संभावनाओं वाली फसल की ओर बढ़ रहे हैं।