Get App

40 साल तक चलेगा प्रॉफिट का धंधा, इस खेती में है करोड़ों कमाने का दम! जानिए पूरी डिटेल

Farming tips: सुबह की कॉफी जितनी स्वादिष्ट होती है, उतनी ही कमाल की इसकी खेती भी है। भारत में कॉफी सिर्फ पेय नहीं, बल्कि करोड़ों की कमाई का मौका बन चुकी है। जानिए कैसे एक बार की मेहनत से किसान सालों तक बैठकर भी कमाते हैं लाखों रुपये

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 2:43 PM
40 साल तक चलेगा प्रॉफिट का धंधा, इस खेती में है करोड़ों कमाने का दम! जानिए पूरी डिटेल
Farming tips: अरेबिका को कॉफी की सबसे बेहतरीन किस्म माना जाता है।

जिस कॉफी की चुस्की लेकर आप दिन की शुरुआत करते हैं, क्या कभी सोचा है कि वही कॉफी किसी किसान के लिए “काला सोना” बन सकती है? जी हां, जिस फसल को हम सिर्फ एक ड्रिंक समझते हैं, वह असल में एक ऐसा बिजनेस मॉडल बन चुकी है जो एक बार लगाने पर दशकों तक मुनाफा दे सकता है। दिलचस्प बात ये है कि भारत जैसे देश में, जहां कॉफी की क्वालिटी इंटरनेशनल लेवल की मानी जाती है, वहां इसकी खेती अब सिर्फ पहाड़ी इलाकों तक सीमित नहीं रही। देशभर में किसान इस नई संभावनाओं वाली फसल की ओर बढ़ रहे हैं।

कम जमीन, कम देखभाल और स्थिर आमदनी — ऐसे फायदे किसी भी युवा किसान को कॉफी की खेती की ओर खींच सकते हैं। यही वजह है कि अब ये सिर्फ पेय नहीं, बल्कि एक स्ट्रॉन्ग इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बन चुका है।

कॉफी: सिर्फ पेय नहीं, एक बढ़िया बिजनेस मॉडल

दुनिया में पानी और चाय के बाद सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय है — कॉफी। इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती, और यही वजह है कि कॉफी की खेती न सिर्फ भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी एक बेहतरीन अवसर बन चुकी है। भारत दुनिया का छठा सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश है और यहां की कॉफी को उसकी गुणवत्ता के लिए विदेशों में खूब सराहा जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें