Credit Card: कोई सामान खरीदना है पैसे नहीं है तब ऐसी स्थिति में क्रेडिट कार्ड से खरीदना से आसान होता है। लेकिन कई बार ऐसी स्थितियां बन जाती हैं क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए भी पैसे नहीं है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड से भर सकते हैं? अगर आपको पैसे की तंगी आ गई है और इस ट्रिक को फॉलो करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। अगर समय से बिल नहीं चुकाते हैं तो क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।
एक कार्ड से दूसरे कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर कर बिल पेमेंट किया जाता है। कई बैंक इस तरह की सुविधा मुहैया कराते हैं। किसी एक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं।
जानिए क्या है बैलेंस ट्रांसफर
कई बैंक चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर सुविधा का ऑप्शन मुहैया कराते हैं। इसका मतलब यह है कि एक कार्ड से खर्च की गई रकम को अन्य कार्ड पर ट्रांसफर कर सकते हैं। प्रीमियम कार्ड लेने वाले ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी अतिरिक्त प्रक्रिया या डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं होती है। जिस बैंक के कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर का पैसा लेते हैं, वह बैंक आपसे प्रोसेसिंग फीस और GST वसूलते हैं। इस सुविधा में क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को बकाये का भुगतान करने के लिए फिर से एक बार टाइम मिल जाता है। जिसके लिए आपको किसी तरह का कोई ब्याज नहीं चुकाना पड़ता है।
EMI की ले सकते हैं सुविधा
बैलेंस ट्रांसफर का पैसा लेने के बाद उसे चुकाने के लिए आप EMI का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। बिल चुकाने के लिए बैलेंस ट्रांसफर में उतने ही पैसे ले सकते हैं जो आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट में है। अगर कार्ड की लिमिट 50,000 रुपये है। तब ऐसी स्थिति में उस कार्ड से आप 50,000 रुपये से अधिक बैलेंस ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। लेकिन EMI का विकल्प का चयन करते समय आपको ब्याज देना होगा। बैलेंस ट्रांसफर पर EMI का विकल्प चुनते समय ब्याज दर जरूर चेक कर लें। कहीं ऐसा न हो कि यह आपको काफी महंगा पड़ जाए।