Get App

Pension: 5 दिनों में पेंशनर्स निपटा लें अपना ये काम, वरना अटक जाएगी पेंशन, मोदी सरकार ने जारी किया अलर्ट

रक्षा मंत्रालय ने डिफेंस पेंशनर्स को मासिक पेंशन नियमित रूप से पाने के लिए पांच दिनों में अपना एक काम निपटाने के लिए कहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2022 पर 12:21 PM
Pension: 5 दिनों में पेंशनर्स निपटा लें अपना ये काम, वरना अटक जाएगी पेंशन, मोदी सरकार ने जारी किया अलर्ट
रक्षा मंत्रालय ने डिफेंस पेंशनर्स को पेंशन पाने के लिए 25 मई तक अपनी वार्षिक पहचान पूरी करने का मैसेज जारी किया है।

Pension: रक्षा मंत्रालय ने डिफेंस पेंशनर्स को मासिक पेंशन नियमित रूप से पाने के लिए पांच दिनों में अपना एक काम निपटाने के लिए कहा है। पेंशनर्स को 25 मई तक अपनी वार्षिक पहचान पूरी करने का मैसेज जारी किया है। अगर पेंशनर्स ने अपनी वार्षिक पहचान/जीवन प्रमाण (annual identification) को पूरा नहीं किया, तो उनकी पेंशन अटक सकती है।

सरकार ने जारी किया अलर्ट

मंत्रालय के अनुसार अब तक मिले आंकड़ों में पाया गया कि 43,774 डिफेंस पेंशनर्स ने ऑनलाइन सिस्टम SPARSH में माइग्रेट कर लिया है, लेकिन अभी तक उन्होंने वार्षिक पहचान/जीवन प्रमाण (annual identification) को पूरा नहीं किया है।

25 मई तक देनी है सालाना पहचान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें