Pension: रक्षा मंत्रालय ने डिफेंस पेंशनर्स को मासिक पेंशन नियमित रूप से पाने के लिए पांच दिनों में अपना एक काम निपटाने के लिए कहा है। पेंशनर्स को 25 मई तक अपनी वार्षिक पहचान पूरी करने का मैसेज जारी किया है। अगर पेंशनर्स ने अपनी वार्षिक पहचान/जीवन प्रमाण (annual identification) को पूरा नहीं किया, तो उनकी पेंशन अटक सकती है।