Delhi Metro: अब मोबाइल और RuPay कार्ड से कर सकेंगे मेट्रो में सफर, टोकन के लिए लाइन लगने का झंझट खत्म

Delhi Metro: अब आप अपने मेट्रो के किराए का भुगतान अपने बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आसानी से कर सकते हैं। बहुत जल्द डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल फोन से क्यूआर कोड (QR-Code) स्कैन कर मेट्रो में आप सफर कर सकेंगे। दरअसल, दिल्ली मेट्रो एक नई शुरुआत करने जा रही है, जिसके तहत मोबाइल और RuPay कार्ड से मेट्रो में सफर किया जा सकेगा। यह एक QR-Code ऑनलाइन टिकट होगा

अपडेटेड Apr 04, 2023 पर 1:43 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Metro एक नई शुरुआत करने जा रही है, जिसके तहत मोबाइल और RuPay कार्ड से मेट्रो में सफर किया जा सकेगा

अगर आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करते हैं, तो आपको टिकट या फिर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज के लिए अब लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। जी हां, अब आप अपने मेट्रो के किराए का भुगतान अपने बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आसानी से कर सकते हैं। बहुत जल्द डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल फोन से क्यूआर कोड (QR-Code) स्कैन कर मेट्रो में आप सफर कर सकेंगे। दरअसल, दिल्ली मेट्रो एक नई शुरुआत करने जा रही है, जिसके तहत मोबाइल और RuPay कार्ड से मेट्रो में सफर किया जा सकेगा। यह एक QR-Code ऑनलाइन टिकट होगा। इसके बाद मेट्रो टिकट के लिए यात्रियों को अब लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूत्रों ने बताया कि इस महीने के आखिरी सप्ताह से टोकन के बजाय प्रिंटेंड क्यूआर कोड के जरिए यात्री मेट्रो में सफर कर सकेंगे। इससे सभी वर्ग के यात्रियों को मेट्रो में सफर की सुविधा मिल सकेगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए दिल्ली मेट्रो के गेट पर क्रेडिट कार्ड, रुपे कार्ड और मेट्रो कार्ड, मोबाइल फोन के जरिए QR-Code स्कैन करने की सुविधा मुहैया की जाएगी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने तैयारियां पूरी कर ली है। अप्रैल के आखिर तक दिल्ली मेट्रो में NCMC की सुविधा लागू किए जाने की संभावना है। अगर किसी यात्री के पास स्मार्टफोन नहीं है तो उसके लिए टोकन का विकल्प दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, धीरे धीरे इसकी जगह भी प्रिंटेंड QR बतौर टिकट इस्तेमाल किया जा सकेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ऑटोमेटिक मशीनें स्थापित करने जा रहा है।


DMRC की होगी बचत

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) सिस्टम के लागू होने से दिल्ली मेट्रो का टोकन या स्मार्ट कार्ड में मद में होने वाले खर्च की बचत होगी। NCMC की सुविधा लागू होने से स्मार्ट कार्ड पर दिल्ली मेट्रो को खर्च नहीं करना पड़ेगा। टोकन काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों की संख्या में भी कटौती हो जाएगी। इससे होने वाली बचत का DMRC कहीं और इस्तेमाल कर सकेगी। फिलहाल, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर QR-Code से टिकट लेने की सुविधा उपबल्ध है। NCMC सिस्टम चालू होने के बाद सभी मेट्रो लाइन के यात्रियों को यह सुविधा मिलने लगेगी।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, बस किराए में मिलेगी 50% की छूट

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Apr 04, 2023 1:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।