Mutual Fund: आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं या लगाने का प्लान कर रहे हैं? अगर आप KYC की झंझट या डॉक्युमेंट जमा करने के लिए परेशान हैं। अब आपका ये काम घर बैठे हो जाएगा। म्यूचुअल फंड से जुड़ा KYC प्रोसेस आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में ही पूरा कर सकते हैं। डाक विभाग ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की संस्था AMFI के साथ मिलकर एक नया सिस्टम शुरू किया है, जिससे देशभर के 1.64 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस अब KYC वेरिफिकेशन और डॉक्युमेंट कलेक्शन का काम करेंगे।
डाक विभाग (Department of Posts - DoP) और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने एक समझौता किया है, जिसके तहत देशभर के 1.64 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस अब KYC वेरिफिकेशन और डॉक्युमेंट जमा करने की सुविधा देंगे। अब आपको KYC के लिए कहीं और भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर आसानी से अपना फॉर्म भर सकते हैं, डॉक्युमेंट जमा कर सकते हैं और वहां के कर्मचारी आपकी मदद भी करेंगे।
KYC यानी Know Your Customer एक प्रोसेस है जिसमें आपकी पहचान और एड्रेस की वैरिफिकेशन की जाती है। इससे यह तय होता है कि निवेश करने वाला व्यक्ति असली है।
कौन-कौन से डॉक्युमेंट लगेंगे?
KYC के लिए आपको इनमें से कोई एक पहचान और एड्रेस प्रूफ देना होगा।
नरेगा जॉब कार्ड (सरकारी अधिकारी द्वारा साइन किया हुआ)
नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर से जारी पत्र
ये सुविधा कैसे काम करेगी?
पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी खुद आपकी मदद करेंगे, फॉर्म भरवाने में, डॉक्युमेंट चेक करने में और उन्हें म्यूचुअल फंड कंपनियों तक पहुंचाने में। AMFI यह सेवा अपनी सदस्य म्यूचुअल फंड कंपनियों की ओर से चला रहा है, ताकि निवेशक की जानकारी KYC एजेंसी के रिकॉर्ड में KYC Validated स्टेटस तक पहुंच सके।
कैसे पता करें कि आपका KYC हो चुका है या नहीं?
किसी भी म्यूचुअल फंड या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं।
KYC Status चेक करने का लिंक खोजें।
स्टेटस दिखेगा – Validated / Registered / On Hold / Rejected
KYC Validated: आप आराम से कोई भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
KYC Registered: पुराने निवेश में काम चलेगा, नए फंड में निवेश से पहले दोबारा KYC करानी होगी।
On Hold या Rejected: दस्तावेज अधूरे हो सकते हैं या PAN आधार से लिंक नहीं है, पहले उसे ठीक करना होगा।
अब ये सब काम पोस्ट ऑफिस में हो पाएंगे, जिससे गांव-कस्बों तक भी निवेश करना और आसान हो जाएगा।