गर्मी के मौसम में कपड़े खरीदते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत रहती है। यह ऐसा मौसम होता, जिसमें किसी भी तरह के कपड़े नहीं पहन सकते हैं। अगर हल्के और लाइट कलर के कपड़े होंगे तो बेहतर रहता है। बहुत से लोग कॉटन या लिनन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ये फैब्रिक न सिर्फ आपको स्टाइलिश दिखाते हैं, बल्कि गर्मी से भी बचाते हैं। हालांकि सबसे बड़ी चुनौती है इनका रख रखाव करना. इन्हें केयर की जरूरत होती है। जिससे इनकी चमक बरकरार रहती है। लिनन और कॉटन के कपड़ों की पहचान करना भी बहुत जरूरी है। कहीं ऐसा न हो कि लिनन के नाम पर आप कॉटन के कपड़े लेकर चले आएं।