अगर आप रोजाना मजदूरी, कृषि श्रमिक, कंस्ट्रक्शन वर्कर, सब्जीवाले, घरेलू नौकर या कोई भी अन्य मजदूर या कामगार हैं, तो ये आपके लिए काम की खबर है। आपका कोई भी ESIC या EPFO में अकाउंट नहीं है लेकिन आपने ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्टर किया है तो आप अपना अकाउंट चेक कर लीजिये क्योंकि यूपी की आदित्ययोगी नाथ सरकार ने आपके खाते में 1,000 रुपये भेज दिये हैं।