आसानी से कम इंटरेस्ट रेट पर मिल सकता है एजुकेशन लोन, बस रखना होगा इन बातों का ध्यान

कई बार हायर एजुकेशन में हामेर मन पसंद का कोर्स काफी महंगा होता है और जिसके लिए हमे एजुकेशन लोन (Education Loan) लेने की जरूरत भी पड़ती है। ऐसे में हमें एजुकेशन लोन लेने के पूरे प्रोसेस और इससे जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में अवगत होना भी जरूरी है। ऐसे में आइये जानते हैं कि हमें आसानी से सस्ता एजुकेशन लोन कैसे मिल सकता है

अपडेटेड Apr 07, 2023 पर 2:47 PM
Story continues below Advertisement
कई बार हमें हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन लेने की जरूरत भी महसूस होती है

करियर और नौकरी के लिहाज से हायर एजुकेशन यानी कि उच्च शिक्षा काफी ज्यादा मायने रखती है। हमारी हायर एजुकेशन की यह तय करती है कि हमारा करियर किस दिशा में आगे बढ़ेगा या फिर हमें कौन सी नौकरी मिलेगी। हालांकि कई बार हायर एजुकेशन में हमारे मन पसंद का कोर्स काफी महंगा होता है और जिसके लिए हमे एजुकेशन लोन (Education Loan) लेने की जरूरत भी पड़ती है। ऐसे में हमें एजुकेशन लोन लेने के पूरे प्रोसेस और इससे जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में अवगत होना भी जरूरी है।

एजुकेशन लोन लेते वक्त जरूर ध्यान में रखें ये बातें

एजुकेशन लोन (Education Loan) लेते वक्त आपको अपने क्रेडिट स्कोर और लोन अमाउंट से लेकर जिस संस्थान में आप एडमीशन लेना चाहते हैं उसके बारे में ध्यान देना होगा। बता दें कि एजुकेशन लोन पर आपको इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80 E के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में इजाफा किए जाने की वजह से लगभग सभी तरह के लोन महंगे हो गए हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि हमें सस्ता एजुकेशन लोन कैसे मिल सकता है।

पर्सनल लोन देने वाले ऐप्स पर Google का शिकंजा, पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव, 31 मई से लागू होंगी ये शर्तें


ऐसे मिल सकता है एजुकेशन लोन

अगर आप एजुकेशन लोन (Education Loan) लेना चाहते हैं तो अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखना जरूरी है। बैंक किसी भी तरह का लोन देने से पहले हमेशा क्रेडिट स्कोर देखते हैं। क्रेडिट स्कोर आपके उधार देने और चुकाने के इतिहास पर आधारित होता है। इसलिए, यदि आपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया है या कभी किसी प्रकार के वित्तीय संस्थान से पैसा उधार लिया है, तो आपके पास पहले से ही एक क्रेडिट स्कोर है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो बैंक को यह भरोसा रहता है कि आप समय रहते अपना लोन चुका देंगे।

कॉलेज का भी होता है अहम रोल

एजुकेशन लोन (Education Loan) के लिए अप्लाई करने से पहले किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमीशन प्रोसेस का क्लियर करना भी बेहद जरूरी है। अगर आप किसी अच्छे कॉलेज या संस्थान में एडमीशन के लिए सेलेक्ट हुए हैं तो आपको आसानी से एजुकेशन लोन मिल जाएगा। हालांकि अगर आप किसी ऐसे कॉलेज में एडमीशन लेना चाह रहे हैं जिसके बारे में काफी कम जानकारी है या फिर कम लोगों को पता है तो फिर आपसे लोन के एवज में सिक्योरिटी की डिमांड भी की जा सकती है। साथ ही आप अलग अलग बैंकों की तरफ से दिए जाने वाले एजुकेशन लोन की तुलना भी कर सकते हैं। साथ ही आप जिस बैंक में एजुकेशन लोन लेने के लिए अप्लाई कर रहे हैं वहां पर आपको इंटरेस्ट रेट को कम करने को लेकर भी बात-चीत करने से हिचकिचाना नहीं चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।