Fact Check: आमतौर पर करेंसी नोटों को लेकर बाजार में कोई न कोई खबर या अफवाह उड़ती रहती है। अक्सर नोटों के अलग-अलग फीचर्स को लेकर हवा उड़ा दी जाती है कि अगर किसी नोट में ऐसा कुछ निशान दिख रहा है, तो वो नकली है। ऐसे ही आज कल एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 500 रुपये का वो नोट नकली है। जिसमें हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी के तस्वीर के पास होती है। वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि इस तरह के नोट न लें। जिसमें हरी पट्टी गांधीजी की तस्वीर के नजदीक बनी है।
वायरल हो रहे इस मैसेज से लोग भ्रम की स्थिति में हो गए हैं। उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसे नोट स्वीकार करें या नहीं। लेकिन अब इस मैसेज को लेकर PIB ने फैक्टचेक किया है। आइये जानते हैं PIB की रिपोर्ट में क्या कहा गया है?
दरअसल, मार्केट में इन दिनों 500 रुपये के दो तरह के नोट चल रहे हैं। इन नोटों में मामूली अंतर है। इनमें एक हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास से होकर गुजरती है। वहीं दूसरे नोट में हरी पट्टी गांधी की तस्वीर के पास से होकर गुजरती है। इनमें से एक नोट को नकली बतया जा रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस मैसेज पर PIB ने फैक्ट चेक किया। PIB का कहना है कि वायरल हो रहा यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। मार्केट में चल रहे दोनों नोट पूरी तरह से मान्य हैं। वहीं केंद्रीय बैंक का भी कहना है कि दोनों नोट सही है। इनमें कोई गड़बड़ी नहीं है।
500 रुपये के नोट की खासियत
PIB ने इस मामले में RBI की ओर से मुहैया कराई गई PDF फाइल भी अटैच की है। इससे लोग असली और नकली के बीच अंतर पहचान सकते हैं। 500 के नोट में 17 अलग-अलग फीचर्स हैं। इस नोट का आकार 66 mm x 150 mm है। इस नोट की थीम कलर स्टोन ग्रे (stone grey) रखा गया है। नोट के दोनों ओर ज्यामितीय पैटर्न (geometric pattern) भी इसी कलर में बने हुए हैं। नोट के पिछले हिस्से पर लाल किले का चित्र बना हुआ है। जिसका कलर इसी थीम पर है। इसमें सिक्योरिटी थ्रेड के साथ 'भारत' और 'RBI' शब्द लिखा हुआ है।