फिक्सड डिपॉजिट (Fixed deposits- FD) एक ऐसा निवेश है, जहां गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। इसमें निवेश करने पर किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं रहता है। सीनियर सिटीजन्स यानी बुजुर्गों के बीच यह स्कीम काफी पॉपुलर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। कई बैंकों ने तो सीनियर सिटीजन्स के लिए नई FD स्कीम पेश की है। सीनियर सिटीजन्स FD पर 8.15 फीसदी तक की दर से कमाई कर सकते हैं।
पिछली तीन नीतियों में, RBI ने रेपो दर में 140 आधार अंक की बढ़ोतरी की है। अगस्त महीने में केंद्रीय बैंक ने और 50 आधार अंक की बढ़ोतरी की है। फिलहाल रेपो रेट करीब 5.40 फीसदी है।
इन बैंकों में मिल रही है बेहतर ब्याज
कई स्माल फाइनेंस बैंक (Small finance bank-SMF) हैं। जिसमें सीनियर सिटीजन्स को 2 से 3 साल और अधिक से अधिक 3 से 5 साल के लिए 8.15 फीसदी की दर से ब्याज मिल रही है। 5 से 10 साल की अवधि में यह 7.50 फीसदी है। SMF 1 से 18 महीने की अवधि के लिए 7.85 फीसदी की दर से ब्याज दे रहे हैं। वहीं 18 महीने से 2 साल के लिए ब्याज दर 7.90 फीसदी है। आमतौर पर स्माल फाइनेंस बैंक 2 करोड़ की FD पर एक साल से दो साल की अवधि के लिए 6.75 फीसदी की दर ब्याज मुहैया करा रहे हैं। वहीं 2 से 5 साल के लिए ब्याज दर 7 फीसदी है। जबकि 5 से 10 साल तक के लिए ब्याज दर 6.50 फीसदी है। वहीं सीनियर सिटीजंस के लिए इन दरों पर 0.50 फीसदी तक अतिरिक्त ब्याज मिलती है।
जानिए इन बैंकों में FD पर मिलने वाली ब्याज दरें
IDBI Bank: IDBI Bank बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए अलग-अलग टेन्योर वाले टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है। नई दरें 22 अगस्त 2022 से लागू हो गई हैं। इसमें सीनियर सिटीजन्स को 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर 6.10 फीसदी की दर से ब्याज का ऑफर दिया गया है। 1 साल से ज्यादा और 18 महीने से कम पर 6.35 फीसदी है। 18 महीने से ज्यादा और 30 महीने से कम पर 6.40 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं 5 साल से 10 साल की अवधि के लिए बैंक 6.55 फीसदी की दर से ब्याज मुहैया करा रहा है।
बैंक ने अमृत महोत्सव FD स्कीम के तहत अपने कस्टमर्स के लिए स्पेशल 500 डेज डिपॉजिट ऑफर भी पेश किया है। इस ऑफर के तहत डिपॉजिट पर कस्टमर्स को 6.70 फीसदी रिटर्न मिलेगा। हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है। इसका फायदा 30 सितंबर 2022 तक उठा सकते हैं।