गूगल (Google) की ईमेल (Email) सर्विस आजकल सबसे ज्यादा अहम हो गई है। हर कोई इसका इस्तेमाल करता है। यहां से प्रोफेशनल और निजी तौर पर कई तरह के मेल भेजे जाते हैं। वहीं कई बार ऐसा हो जाता है कि आपको ईमेल किसी और को भेजना होता है और आप गलती से भेज किसी और को देते हैं। ऐसे में हम यही चाहते हैं कि इस मेल को जल्द से जल्द डिलीट हो जाए। ताकि सामने वाले के इनबॉक्स में नहीं पहुंच पाए। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है। अब अगर भेजे गए मेल को अनसेंड करना चाहते हैं तो इसे कर सकते हैं। यह बेहद आसान है।
जीमेल में भेजे गए मेल को अनसेंड करने के लिए एक फीचर मुहैया कराया गया है। इसके इस्तेमाल से आपकी सारी समस्या का समाधान हो जाएगा और भेजे गए मेल का टेंशन खत्म हो जाएगा। इसके लिए आपको जीमेल की अपनी सेटिंग में कुछ बदलाव करना पड़ेगा।
Gmail में अनसेंड फीचर कैसे ऑन करें?
1 – सबसे पहले अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर जीमेल वेबसाइट खोलें।
2 - टॉप बार में प्रोफाइल आइकन के साइड में सेटिंग पर टैप करें।
3 - अब See All Setting पर क्लिक करें।
4 - नीचे स्क्रॉल करके Undo Send वाले सेक्शन में अपने हिसाब से टाइम सेलेक्ट कर लें।
5 - यहां मान लीजिये आप 30 सेकेंड कर देते हैं तो भेजे गए मेल को इतने ही टाइम तक तक अनसेंड करने का ऑप्शन मिलेगा।
6- अब स्क्रॉल करके नीचे आ जाएं और सबमिट कर दें। बस आपकी सेटिंग पूरी हो चुकी है।
जब आप कोई ईमेल भेज देंगे, तो नीचे एक छोटा सा मैसेज दिखाई देगा। जिसमें “अनसेंड करें” का ऑप्शन होगा। इस पर क्लिक करके आप ईमेल को अनसेंड कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो ईमेल को डिलीट किए बिना उसे एडिट भी कर सकते हैं।