स्मार्टफोन आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसका इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग या सोशल मीडिया के लिए ही नहीं होता है, बल्कि स्मार्टफोन हमारे लिए चलता-फिरता बैंक का भी काम करता है। इसने टीवी की लोकप्रियता को भी सीमित कर दिया है। इसकी वजह ये है कि आप OTT ऐप्स के जरिए खुद को एंटरटेन कर सकते हैं। ऐसे में अगर, आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। फोन चोरी होने से आपका निजी डेटा, फोटो, वीडियो आदि तक हैकर्स के हाथ लग सकते हैं। लेकिन अब फोन गुम होने या चोरी होने पर आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिनका पालन करने पर चोर खुद ही आपको ढूंढ़ते हुए आएगा और फोन दे जाएगा। चोरी से बचने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद यहां जो सेटिंग करनी है, फिर चोर के चोरी करने की सेटिंग हमेशा के लिए बिगड़ जाएगी।
Power off के पासवर्ड का करें इस्तेमाल
अपने फोन को सिक्योर रखने के लिए फोन को पावर ऑफ करते के लिए पासवर्ड सेट कर दें। ऐसा करने से चोर आपके फोन को ऑफ नहीं कर पाएगा। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग ऐप में जाएं। फिर यहां आपको सेटिंग और प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं। इसके बाद More Setting and Privacy ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें। फिर अब Require Password to Turn Off पर टैप करें। अब यहां Power Off phone With Password ट्रॉगल ऑन करें।
1 - किसी भी Android स्मार्टफोन को ट्रैक करने के लिए इस फीचर का ऑन होना बहुत जरूरी है।
2 - इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं और Security and Privacy पर टैप करें।
3 - अगले स्टेप में Device Finders वाले ऑप्शन पर टैप करें।
4 - फिर Find your offline devices पर टैप करें और अगले पेज पर जाएं।
5 - यहां आपको With Network in all areas वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
6 - इसके बाद आपके फोन को ट्रैक करने में आसानी होगी। डिवाइस चोरी होने पर इसकी मदद से डिवाइस की लोकेशन का पता आसानी से लगाया जा सकता है।
7 - आप सरकार की आधिकारिक CEIR वेबसाइट (https://www.ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp) पर जाएं और अपने स्मार्टफोन के मिसयूज को रोकने के लिए उसे ब्लॉक करवा सकते हैं।
Airplane Mode का एक्सेस ऑफ करना
अपने फोन को चोरी से बचाने के लिए हमेशा Airplane Mode का एक्सेस ऑफ रखना है। ऐसे में आप अपने फोन में एक सेंटिंग ऑन कर सकते है। सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं। फिर नोटिफिकेशन और स्टेटस बार ऑप्शन पर क्लिक करें। अब More Settings ऑप्शन में जाएं। यहां Swipe Down on lock Screen to view notifications ट्रॉगल को ऑफ कर दें। ऐसा करने से Airplane Mode को बिना फोन को अनलॉक किए एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।