सरकारी अधिकारियों की सुविधाओं में जल्द ही बड़ा इजाफा होने वाला है। दरअसल जल्द ही सरकारी अधिकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) के जरिए ऑफीशियल यूज के लिए उबर (Uber) के जरिए कैब बुक कर पाएंगे। फिलहाल सराकरी ई-मार्केट प्लेस पर पायलट ऑर्डर दिए जा रहे हैं जिनको कि जल्द ही लाइव भी किया जाएगा। वहीं अगर वॉल्युम साइज की बात करें तो यह लगभग 2 साल पहले ही 38,000 करोड़ रुपये के साथ लगभग 10 गुना बढ़ गया है। वहीं इस साल 3 लाख करोड़ रुपये हासिल करने के बाद सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) के पोर्टल के मैनेजमेंट और ऑपरेशन के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को नए सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर नियुक्त किया है।