Get App

सरकारी अधिकारी कर पाएंगे Uber से कैब बुक, ई-मार्केटप्लेस GeM पर शुरू होने जा रही सुविधा

सरकारी अधिकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) के जरिए ऑफीशियल यूज के लिए उबर (Uber) के जरिए कैब बुक कर पाएंगे। फिलहाल सराकरी ई-मार्केट प्लेस पर पायलट ऑर्डर दिए जा रहे हैं जिनको कि जल्द ही लाइव भी किया जाएगा। वहीं अगर वॉल्युम साइज की बात करें तो यह लगभग 2 साल पहले ही 38,000 करोड़ रुपये के साथ लगभग 10 गुना बढ़ गया है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Jun 28, 2023 पर 6:58 PM
सरकारी अधिकारी कर पाएंगे Uber से कैब बुक, ई-मार्केटप्लेस GeM पर शुरू होने जा रही सुविधा
सरकारी अधिकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) के जरिए ऑफीशियल यूज के लिए उबर (Uber) के जरिए कैब बुक कर पाएंगे

सरकारी अधिकारियों की सुविधाओं में जल्द ही बड़ा इजाफा होने वाला है। दरअसल जल्द ही सरकारी अधिकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) के जरिए ऑफीशियल यूज के लिए उबर (Uber) के जरिए कैब बुक कर पाएंगे। फिलहाल सराकरी ई-मार्केट प्लेस पर पायलट ऑर्डर दिए जा रहे हैं जिनको कि जल्द ही लाइव भी किया जाएगा। वहीं अगर वॉल्युम साइज की बात करें तो यह लगभग 2 साल पहले ही 38,000 करोड़ रुपये के साथ लगभग 10 गुना बढ़ गया है। वहीं इस साल 3 लाख करोड़ रुपये हासिल करने के बाद सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) के पोर्टल के मैनेजमेंट और ऑपरेशन के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को नए सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर नियुक्त किया है।

आम जनता के लिए भी उपलब्ध हो सकता है यो पोर्टल

GeM के सीईओ प्रशांत कुमार सिंह ने CNBC-TV18 को बताया कि हालांकि पोर्टल का वर्तमान उद्देश्य केवल सरकार की सेवा करना है। पर भविष्य में इस पोर्टल पर कुछ कटेगरी के तहत आम आदमियों के लिए भी सेवाओं को शुरु किया जा सकता है। ओएनडीसी के नेटवर्क के माध्यम से बड़े पैमाने पर लोगों तक GeM के विक्रेता भी बिक्री करने में सक्षम होंगे।सिंह ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य पोर्टल की सुरक्षा बनाए रखना है ताकि किसी भी प्रकार के डेटा पर कोई समझौता न हो, जिसके लिए पोर्टल में इंटिग्रिटी बनाए रखने के साथ-साथ सुधार करने के लिए एक अच्छी तरह से विकसित फीडबैक प्रणाली रखने पर जोर दिया जा रहा है।

बड़ी खबर! अब प्राइवेट सेक्टर बैंक में खोल सकते हैं महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट खाता, जानिए बैंकों की लिस्ट

फिलहाल किए जाने हैं और भी कई सारे सुधार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें