मौजूदा वक्त में UPI के जरिए ट्रांजैक्शन का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। यूपीआई के जरिए हम चंद सेकेंडों को भीतर ही कहीं से भी किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि अभी भी कई सारे लोगों को इस बारे में नहीं पता है कि यूपीआई को क्रेडिट कार्ड के जरिए यूज किया जा सकता है। अभी भी कई सारे लोग डेबिट कार्ड के जरिए ही यूपीआई का यूज करते हैं। लेकिन अब आप क्रेडिट कार्ड के जरिए भी यूपीआई सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड से भी यूज कर सकते हैं UPI
आप रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। मौजूदा वक्त में पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI पेमेंट करने की सुविधा दे रहे हैं। इन बैंकों के ग्राहक रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए भीम, मोबिक्विक और पेटीएम ऐप के माध्यम से UPI पर लिंक कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से कैसे लिंक कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड को UPI से ऐसे कर सकते हैं लिंक
क्रेडिट कार्ड से यूपीआई को लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले भीम, फोनपे, पेटिएम और मोबीक्विक को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपने बैंक को स्लेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से जुड़े क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में वह रूपे क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा जिसे आप लिंक करना चाहते हैं। इसके बाद आपको यूपीआई पिन को जनरेट करना होगा। इसके बाद आपको लिंक किए गए क्रेडिट कार्ड अकाउंट से आपको क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा। इसके बाद आपको ड्रॉपडाउन मेन्यू से यूपीआई पिन को सेट ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद आपको रूपे क्रेडिट कार्ड के आखिरी 6 अंकों को और एक्सपायरी डेट को दर्ज करना होगा।