मुंबई के नीरव शाह (35 साल) ने 2015 में 8.5 पर्सेंट की दर से 30 साल की अवधि के लिए 40 लाख का लोन लिया था। शुरू में अर्मोटाइजेशन शेड्यूल पर टिके रहे और 31,000 रुपये प्रति महीना किस्त भर रहे थे। हालांकि, जल्द ही उन्होंने महसूस किया कि उनकी मंथली इनकम का बड़ा हिस्सा लोन रीपेमेंट में जा रहा है।
