Credit Cards

Indian Currency: आपकी जेब में पड़ा 500 रुपये का नोट असली है या नकली, ऐसे करें पहचान

Indian Currency: अगर आपको असली या नकली नोट की पहचान करना है तो हम आपको बेहद आसान तरीका बता रहे हैं

अपडेटेड Feb 02, 2022 पर 6:23 PM
Story continues below Advertisement
500 रुपये के असली नोट की कैसे करें पहचान

Indian Currency: इन दिनों बाजार से बैंक तक हर जगह नकली नोट की भरमार है। कई बार ग्राहक बैंक में जब पैसे लेकर जाते हैं तो उन्हें पता चलता है कि उनका नोट नकली है। इसी तरह ATM से भी कई बार ग्राहकों को नकली नोट मिल जाते हैं। ऐसे में असली और नकली नोट की पहचान कैसे करें, यह जानना बेहद जरूरी है। आमतौर पर 500 का नोट ज्यादा चलन में है। ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि 500 के असली नोट की पहचान कैसे करें।

RBI की रिपोर्ट के मुताबिक फिस्कल ईयर 2020-21 में 5.45 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोट पकड़े गए हैं। कुल 2,08,625 नकली नोट पकड़े गए हैं, जिनमें से 8107 नोट यानी करीब 4 फीसदी जाली नोट RBI ने पकड़े हैं, जबकि अन्य बैंकों ने 2,00,518 नोट यानी करीब 96 फीसदी जाली नोट पकड़े हैं।

500 रुपये के जाली नोटों में 31.3% इजाफा


पिछले साल के मुकाबले पकड़े गए 500 रुपये के जाली नोटों में 31.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फिस्कल ईयर 2019-20 में 500 रुपये के 30,054 नोट पकड़े गए थे, जबकि फिस्कल ईयर 2020-21 में 39,453 नोट पकड़े गए हैं। हालांकि अन्य तरह की जाली करेंसी की मात्रा में गिरावट आई है। पकड़े गए जाली नोटों में 2, 5 और 10 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के नोट शामिल हैं।

कैसे करें 500 रुपये के नोटों की पहचान

अगर आपकी जेब में 500 रुपये जाली नोट तो समझिए कि आपको 500 रुपये चूना लग गया। लिहाजा आपको असली और नकली नोट में पहचान करना बेहद जरूरी है। वैसे भी नोटबंदी के बाद 500 रुपये के पुराने नोट पूरी तरह बंद हो चुके हैं। अब आपको नए वाले नोट की पहचान करना सीखना है। RBI ने 500 रुपये के नोटों की पहचान के लिए कुछ संकेत दिए हैं। जिसके जरिए आसानी से पहचान की जा सकती है।

अगर आपके पास हैं फटे नोट तो RBI के इस नियम से बदल जाएगी किस्मत, होगी पैसों की बारिश

असली नोट की पहचान

1 - नोट को किसी लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा हुआ दिखता है।

2 - आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर नोट रखेंगे तो यहां 500 लिखा दिखेगा।

3 - यहां पर देवनागरी में 500 लिखा होता है।

4 - पुराने नोट से तुलना करें तो महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है।

5 - नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है।

6 - पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है।

7 -यहां महात्मा गांधी की तस्वीर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी है।

8 -ऊपर में बाईं तरफ और नीचे सबसे दाहिनी तरफ दर्ज नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं।

9 - यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है। इसका कलर हरा से नीला हो जाता है।

10 -  दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है, दाहिनी तरफ सर्कल बॉक्स जिसमें 500 लिखा है।

नोट के पीछे की तरफ ये प्रमुख पहचान चिह्न

1 1 - नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है।

12 - सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है।

13 - स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो मुद्रित है।

14 - भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर छपी है।

15 - देवनागरी में 500 मुद्रित है।

छूकर पहचान सकते हैं दृष्टिबाधित व्यक्ति

भारतीय करेंसी में दृष्टिबाधितों के लिए भी कुछ विशेष पहचान चिह्न होते हैं, जिन्हें वे स्पर्श से पहचान सकते हैं। 500 रुपये के नोट में अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की तस्वीर, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से लिखे गए हैं। जिन्हें दृष्टिबाधित व्यक्ति छूकर महसूस कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।