Train Ticket Booking IRCTC: भारत में त्योहारों जैसे दिवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेन में कंफर्म टिकट पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। दूसरे शहर या राज्य में काम करने वाले ज्यादातर लोग त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने के लिए घर लौटते हैं, जिसके कारण इस समय यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। तब ट्रेन की टिकट मिलना लगभग न के बराबर हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने कई बदलाव किए हैं। रेलवे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके टिकट बुकिंग के प्रोसेस को आसान बनाने की कोशिस की है। इस प्रोसेसा का नाम ट्रेन ऑल्टनेट अकमडेशेन स्कीम (Alternate Train Accommodation Scheme - ATAS) है। इस योजना को विकल्प योजना के नाम से शुरू किया है।
विकल्प योजना (Alternate Train Accommodation Scheme - ATAS) का उद्देश्य यात्रियों को उनकी यात्रा के लिए अधिक से अधिक कंफर्म टिकट दिलाना है। जब कोई यात्री किसी ट्रेन में वेटिंग टिकट बुक करता है, तो विकल्प योजना का चयन करने से उस यात्री को अन्य उपलब्ध ट्रेनों में सीट मिल सकती है। यह योजना उन यात्रियों के लिए खासतौर पर काम आएगी, जिन्होंने इमरजेंसी में यात्रा करने के लिए टिकट बुक की और जो वेटिंग में है।
विकल्प योजना का लाभ कैसे उठाएं?
ऑनलाइन टिकट बुक करते समय आपको विकल्प योजना का सुझाव अपने आप मिल जाएगा। टिकट बुक करते समय विकल्प योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस योजना में आप एक साथ 7 ट्रेनों का चुनाव कर सकते हैं, जो आपकी यात्रा के रास्ते परर 30 मिनट से 72 घंटे के भीतर चलती हों। अगर आपकी चुनी गई ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है और दूसरी ट्रेन में सीट उपलब्ध होती है, तो आपको दूसरी ट्रेन में सीट मिल जाएगी। हालांकि, इस योजना का चयन करने का मतलब यह नहीं है कि आपको निश्चित रूप से कंफर्म टिकट मिलेगा। यह पूरी तरह से सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है। यह योजना यात्रियों को अधिक विकल्प और सुविधाजनक यात्रा का मौका देती है। अगर आपके पास वेटिंग टिकट है और आपको यात्रा करनी ही है, तो इस योजना का लाभ उठाकर आप अपनी यात्रा को आसान बना सकते हैं।