Train Ticket Booking IRCTC: भारत में त्योहारों जैसे दिवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेन में कंफर्म टिकट पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। दूसरे शहर या राज्य में काम करने वाले ज्यादातर लोग त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने के लिए घर लौटते हैं, जिसके कारण इस समय यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। तब ट्रेन की टिकट मिलना लगभग न के बराबर हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने कई बदलाव किए हैं। रेलवे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके टिकट बुकिंग के प्रोसेस को आसान बनाने की कोशिस की है। इस प्रोसेसा का नाम ट्रेन ऑल्टनेट अकमडेशेन स्कीम (Alternate Train Accommodation Scheme - ATAS) है। इस योजना को विकल्प योजना के नाम से शुरू किया है।