IndiGo Monsoon Sale: सिर्फ ₹1,499 में हवाई टिकट! ऑफर खत्म होने से पहले बुकिंग की पूरी डिटेल यहां जानें

IndiGo Monsoon Sale: इंडिगो ने इस मानसून सीजन में यात्रियों को सस्ती उड़ान का तोहफा दिया है। कम किराए की इस पेशकश से घरेलू और इंटरनेशनल टिकट बेहद किफायती मिल रहे हैं। जो लोग ट्रिप का मन बना रहे हैं, वो इस ऑफर का फायद उठाकर सकते हैं

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 9:42 AM
Story continues below Advertisement
IndiGo Monsoon Sale: घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सीट सिलेक्शन सिर्फ ₹99 में किया जा सकता है।

अगर आप इस मानसून सीजन में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं, तो इंडिगो की ताजा मानसून सेल आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। जुलाई से सितंबर के बीच छुट्टियों की प्लानिंग को जेब पर भारी न पड़ने देने के लिए इंडिगो ने घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट टिकटों पर खास छूट की पेशकश की है। हर साल यात्रियों को इस सेल का इंतजार रहता है ताकि वे कम बजट में बेफिक्र होकर सफर कर सकें। इस बार भी कंपनी ने बेहद किफायती किराये और ढेरों एड-ऑन सेवाओं पर छूट देकर ग्राहकों को राहत दी है।

कम कीमत में अच्छी सीट, अतिरिक्त लगेज छूट और फास्ट फॉरवर्ड सर्विस जैसी सुविधाएं यात्रियों के सफर को और आरामदायक बना रही हैं। ऐसे में अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इस मौके को हाथ से न जाने दें और समय रहते बुकिंग कर लें।

कब से कब तक बुकिंग कर सकते हैं?


इंडिगो की ‘Monsoon Sale’ 24 जून से 29 जून 2025 तक चालू रहेगी। इस दौरान बुक की गई टिकटों पर आप 1 जुलाई से 21 सितंबर 2025 के बीच यात्रा कर सकते हैं। यानी जुलाई में बारिश के मौसम में घूमने का मजा अब सस्ते में मिलेगा।

घरेलू उड़ान के टिकट सिर्फ ₹1,499 से

इस लिमिटेड टाइम सेल में आप घरेलू फ्लाइट्स के लिए एकतरफा टिकट ₹1,499 से बुक कर सकते हैं। वहीं विदेश जाने वालों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹4,399 से शुरू हो रहे हैं।

ज्यादा आराम चाहिए? IndiGoStretch में सफर करें

जो लोग लंबी दूरी की फ्लाइट में ज्यादा आराम चाहते हैं, उनके लिए इंडिगो ने IndiGoStretch सीटें दी हैं। इसमें ज्यादा लेगरूम मिलेगा और सीट पर USB-C पोर्ट, 3-पिन पावर सॉकेट और मोबाइल-टैब रखने के लिए खास PED होल्डर भी होगा। इसकी कीमत ₹9,999 से शुरू होती है।

लगेज और Fast Forward पर बड़ी छूट

सिर्फ सस्ते टिकट ही नहीं, बल्कि एडिशनल सर्विसेज पर भी इंडिगो ने खास ऑफर दिया है:

घरेलू फ्लाइट्स में प्री-पेड एक्स्ट्रा लगेज पर 50% तक की छूट।

इंटरनेशनल फ्लाइट्स में 15 किलो, 20 किलो और 30 किलो बैगेज एलाउंस पर भी छूट मिलेगी।

Fast Forward सेवा पर 50% तक की छूट, जिससे आप एयरपोर्ट पर जल्दी चेक-इन कर पाएंगे और बैगेज भी जल्दी मिलेगा।

सीट सिलेक्शन अब सिर्फ ₹99 में

अब आपकी पसंद की सीट लेना महंगा नहीं होगा। घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सीट सिलेक्शन सिर्फ ₹99 में किया जा सकता है। वहीं ज्यादा स्पेस वाली Emergency XL सीटें घरेलू फ्लाइट्स में ₹500 से शुरू हो रही हैं।

6E Prime और Seat & Eat पर भी डिस्काउंट

इंडिगो की पॉपुलर सर्विसेज पर भी छूट मिल रही है:

6E Prime और 6E Seat & Eat पर 30% तक का ऑफर।

घरेलू ट्रैवलर्स के लिए Zero Cancellation Plan सिर्फ ₹299 में, जिससे जरूरत पड़ने पर बिना बड़ा नुकसान टिकट कैंसिल कर सकते हैं।

कहां से करें टिकट बुक?

इस मानसून सेल का फायदा उठाने के लिए आप टिकट इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट, मोबाइल ऐप या किसी भरोसेमंद ट्रैवल एजेंट से बुक कर सकते हैं।

Crypto Tax Notice: क्रिप्टो इनकम पर हजारों ट्रेडर्स को टैक्स नोटिस; ITR में ऐसे करें रिपोर्ट, नहीं तो रहेगा फंसने का खतरा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 25, 2025 9:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।