भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो अपने ग्राहकों के लिए शानदार रिचार्ज प्लान पेश किया है। ये रिचार्च प्लान उन यूजर्स के लिए बेहद काम का है जिनको ज्यादा डेटा और कालिंग की जरूरत पड़ती है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। आइये जानते हैं इस प्लान की पूरी डिटेल।
जियो के इस प्लान की कीमत 719 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। हालांकि इस प्लान में रेगुलर मंथली प्लान के मुकाबले ज्यादा डेटा और कॉलिंग मिलेगी। बता दें कि इसे बदले आप जियो का 299 रुपये वाला प्लान भी चुन सकते हैं। हालांकि आपको इसमें घाटा होगा। अगर आप 299 रुपये का रिचार्ज तीन बार कराते हैं तो आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए 897 रुपये का खर्च आएगा। वहीं अगर आप 719 रुपये वाला प्लान चुनते हैं तो भी आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस तरह आप 178 रुपये की बचत कर पाएंगे।
क्यों बेहतर है 719 वाला प्लान
इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आपको रोज अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2 जीबी डेटा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउट की सुविधा मिलेगी।
299 और 719 वाले प्लान में अंतर
वहीं अगर 299 वाले प्लान की बात करें तो 299 वाले प्लान में भी 719 की तरह से ही 2 जीबी डेली डाटा, अनलिमिटड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 299 वाले प्लान में भी ग्राहकों को जियो टीवी , जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउट की मुफ्त सुविधा मिलेगी। हालांकि इस फिल्म में 29 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी। वहीं अगर आप 719 वाले प्लान को चुनते हैं तो 299 रुपये वाले प्लान के मुकाबले 178 रुपये की बचत कर पाएंगे।